कोचिंग के बेसमेंट में दिल्ली के होनहार छात्रों के आकस्मिक मृत्यु पर दी गई श्रद्धांजलि कैन्डिल मार्च निकाला
कोचिंग के बेसमेंट में दिल्ली के होनहार छात्रों के आकस्मिक मृत्यु पर दी गई श्रद्धांजलि कैन्डिल मार्च निकाला
प्रयागराज पिछले दिनों दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन होनहार छात्रों के जल प्रभाव में दम घुटने से आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण शिक्षा संस्थानों में गम का माहौल है वहीं प्रयागराज के शिक्षक नागरिक एवं छात्रगण दुखी हैं ।इसी क्रम में “ईडेन आईएएस” प्रयागराज के तत्वाधान में सैकड़ो नागरिकों छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर सिविल लाइंस सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा के समीप उनको श्रद्धांजलि दी गई ।इस अवसर पर ईडेन आईएएस की चेयरपर्सन अपूर्वा भार्गव ने गहरा दुख प्रकट किया उन्होंने कहा कि मृतक छात्रों के परिवार वालों के साथ में हमारी पूरी सवेदना है संस्थान के निदेशक चंद्र देव ने भी उनके परिवार वालों के साथ संवेदनाएं व्यक्त की और कोचिंग संस्थानों से अपील किया कि वह बेसमेंट जो पार्किंग के लिए है उसमें लाइब्रेरी या क्लास कदापि ना चलाएं इस अवसर पर सैकड़ो लोग मृतक छात्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की कैंडल मार्च में मनोज कुमार, सुमित मंडल शाहिद शेख अभय कुमार आकाश कुमार डॉ प्रमोद शुक्ला रवि शंकर द्विवेदी अरविंद यादव मुन्ना भाई खर विश्वकर्मा सत्यम कुमार अनुज कुमार मिश्रा ,नाजिम अंसारी सहित सैकड़ो लोगों ने मृतक छात्रों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्ति करते हुये श्रद्धान्जली दी