October 22, 2024

डीएम की समीक्षा बैठक से गायब भीमापार के एसडीओ सहित कुल 6 का वेतन रोकने का आदेश, दो एक्सईएन की उच्चाधिकारियों से होगी शिकायत

0

डीएम की समीक्षा बैठक से गायब भीमापार के एसडीओ सहित कुल 6 का वेतन रोकने का आदेश, दो एक्सईएन की उच्चाधिकारियों से होगी शिकायत


गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विद्युत विभाग के कई कार्यों की समीक्षा करते हुए करीब आधा दर्जन उपखंड अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम आज विद्युत विभाग द्वारा कराये जाने रहे जर्जर तारों को बदलने के कार्यों की प्रगति सहित 1912 पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण की स्थिति, जले हुए ट्रांसफॉर्मरो को समय से बदलने एवं नगरीय व ग्रामीण विद्युत आपूर्ति की स्थिति सहित अन्य सभी विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमो की समीक्षा कर रही थीं। समीक्षा बैठक में विभाग के अनुपस्थित पाए गए कुल 6 उपखंड अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और उनका वेतन रोकने सहित उन्हें स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया। इसके साथ विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार व खंड द्वितीय के अधिशासी अभियन्ता संदीप कुमार निर्भर के भी अनुपस्थित होने पर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने गर्मियों के मौसम से लेकर अब तक प्रतिदिन सुचारू रूप से आपूर्ति न होने, जले हुए ट्रांसफार्मरों को समय से न बदलने, विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव न करने, मोबाईल बन्द रखने आदि शिकायतो को संज्ञान मे लेते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और निर्धारित अवधि मे आवश्यक कार्य पूरे करने का निर्देश दिया। इस दौरान समीक्षा बैठक में अनुपस्थित होने वाले उपखंड अधिकारियों में रेवतीपुर के प्रवीण मौर्या, दिलदारनगर के कमलेश प्रजापति, पारा के प्रमोद कुमार, सैदपुर के अजय सिंह व भीमापार के प्रदीप सिंह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया। इसके बाद डीएम ने तारों को बदलने आदि की कार्यदायी कंपनी मोन्टी कार्लो इण्डिया लिमिटेड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पोल एवं ग्राउंटिंग के दोयम दर्जे के कार्य किए जाने की शिकायत पर कराये गये कार्यों की जांच का निर्देश दिया। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने जिलाधिकारी को बताया कि अब तक कुल 219 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के लिए मार्च तक का भुगतान किया जा चुका है लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं किए गए हैं। साथ ही कुल 194 विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरे हैं, जिन्हें हटवाने के सम्बन्ध में भी बताया। जिसके बाद डीएम ने विभाग के अधिकारियों को उक्त सभी विद्यालयों में जल्द से जल्द कनेक्शन करने व विद्यालयों के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तारों को हटवाने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, डीएसटीओ खगेन्द्र सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे