October 22, 2024

यूपी पुलिस भैंस और कुत्ते के बाद अब खोज रही बकरी,टीमें दे रहीं दबिश

0

यूपी पुलिस भैंस और कुत्ते के बाद अब खोज रही बकरी,टीमें दे रहीं दबिश

बांदा।उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। भैंस, कुत्ता और गाय खोजने के बाद यूपी पुलिस अब बकरी की खोज में जुटी है।पुलिस की टीमें लगभग दो दर्जन बकरियों को खोज रही है।पुलिस का दावा है कि जल्द बकरियों को खोज निकालेंगे और मालिक को सौंप देंगे।एक महिला के घर से उसकी बकरियां एक व्यक्ति गाड़ी में भर ले गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र का है।सिकहुला गांव की फुलरानी ने पुलिस से शिकायत की है।फुलरानी ने शिकायत में कहा कि 1 सितंबर की रात 2 बजे एक व्यक्ति मेरी 22 बकरियां चार पहिया गाड़ी से चोरी कर ले गया है।जब वह सो रही थी बकरियों की आवाज सुनकर नींद खुल गई। इसके बाद बाहर आकर देखा तो एक व्यक्ति बकरियों को चार पहिया गाड़ी से ले जा रहा था।

बकरियां चोरी होने पर फुलरानी ने शोर मचाया तो पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर भाग गया था। फुलरानी ने थाने में शिकायत कर पुलिस से बकरियों को खोजने की गुहार लगाई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बकरियों की खोज शुरू कर दी है।पुलिस का दावा है कि जल्द बकरियों को खोजकर फुलरानी को सौंप दिया जाएगा।

जसपुरा इंस्पेक्टर राकेश कुमार सरोज ने बताया कि एक महिला ने अपने घर से बकरियों के चोरी होने की शिकायत की है।तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि खोजबीन के लिए टीम लगाई है। जल्द ही बकरियों को बरामद करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले शाहजहांपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष की भैंस चोरी का मामला सामने आया था।सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए भैंस चोरों का वीडियो भी वायरल हुआ था।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर भैंस की खोज की थी।आजम खान के सत्ता में रहते उनकी भैंस खोजने के लिए पुलिस लगी थी।इसके बाद मेरठ में कमिश्नर के कुत्ते को खोजने के लिए पुलिस ने दिन रात एक कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे