आगामी कुम्भ मेले में सिविल डिफेन्स की भूमिका प्रशिक्षण दायित्व पर गोष्ठी का आयोजन
आगामी कुम्भ मेले में सिविल डिफेन्स की भूमिका प्रशिक्षण दायित्व पर गोष्ठी का आयोजन
उप नियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा को वार्डेन्स ने दी विदायी
NDMA, SDMA, DDMA द्वारा सिविल डिफेन्स वार्डेन्स के साथ बाढ़ आपदा राहत मॉक ड्रिल आज। पर्यटन विभाग 300 वार्डेस को देगा प्रशिक्षण
प्रयागराज। प्रयागइन सभागार में नागरिक सुरक्षा प्रयागराज की नगर स्तरीय बैठक की अध्यक्षता ADM FR, सिटि मजिस्ट्रेट ने आगामी कुंभ 2025 के निमित्त नागरिक सुरक्षा विभाग की पूर्व तैयारी एवं स्वयंसेवकों के दायित्व एवं प्रशिक्षण आदि पर चर्चा। NDMA/SDMA/DDMA के तत्वाधान में दिनांक 25 जुलाई 2024 गुरुवार प्रातः 9 बजे वीआईपी घाट संगम नोज पर आयोजित मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सहभागिता पर चर्चा के संबंध में। पर्यटन विभाग की क्षेत्रिय पर्यटन अधिकारी ने कुम्भ सेवा मित्र के लिए 300 सिविल डिफेन्स के वार्डेन्स को प्रशिक्षण देगा । तदोउपरान्त नवागत उप नियंत्रक श्री नीरज मिश्रा का स्वयंसेवकों से परिचय एवं पूर्व उप नियंत्रक नरेन्द्र शर्मा की विदाई कार्यक्रम में बुके व शाल भेंट किया। पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह गोष्ठी का आयोजन चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता ने की संचालन रौनक गुप्त ने किया इस दौरान महेन्द्र सक्सेना रवि शंकर द्विवेदी राजीव भनोट श्रीकृष्ण तिवारी पूनम गुप्ता सहित सभी प्रखण्डो से वरिष्ठ वार्डेन पदाधिकारी स्वयं सेवक फायर फाइटर मौजूद रहे।