उमेश पाल हत्याकांड, माफिया अशरफ के साले सद्दाम की संपत्ति का सत्यापन, होगी कुर्की, फॉर्च्यूनर कार ले गई बरेली पुलिस
उमेश पाल हत्याकांड, माफिया अशरफ के साले सद्दाम की संपत्ति का सत्यापन, होगी कुर्की, फॉर्च्यूनर कार ले गई बरेली पुलिस
प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम की अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. इसके लिए बरेली जिले की पुलिस शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत माफिया के इस रिश्तेदार की चल अचल संपत्तियों का सत्यापन किया. इसके साथ ही कुर्क की जाने वाली अचल संपत्ति में फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया. बरेली पुलिस कुर्की के लिए इस कार को बरेली लेकर चली गई. जल्द ही अन्य संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी.24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल समेत ट्रिपल मर्डर केस में माफिया अतीक अहमद के गैंग के साथ उसके परिजनों की मिलीभीगत सामने आई थी. यही नहीं अधिवक्ता उमेश पाल और दो पुलिस वालों की सरेआम हत्या किए जाने के मामले में अतीक अहमद, अशरफ और उसके ससुराल वालों के शामिल होने के सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें भी आरोपी बना दिया था. उसी केस के बाद से फरार होने के चलते अशरफ के साले सद्दाम पर एक लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया था.
सद्दाम को कई महीनों बाद यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था. बरेली जिले में दर्ज केस होने के कारण उसे बरेली जेल भेजा गया था. इसके बाद सुरक्षा कारणों से सद्दाम को बरेली जेल से बदायूं जेल ट्रांसफर कर दिया गया था. फिलहाल सद्दाम बदायूं जेल में ही बंद है.उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों से लेकर साजिश रचने वालों तक की मदद करने के साथ ही जेल में बंद अतीक-अशरफ से सद्दाम फेसटाइम ऐप के जरिए बातचीत करता था. इसके साथ ही उस पर यह भी आरोप है कि अशरफ के बरेली जेल में बंद रहने के दौरान सद्दाम उसकी हर तरह से मदद करता था. इसके साथ ही वो अशरफ के काले कारोबार और जुर्म के साम्राज्य को भी संभालता था. इतना ही नहीं उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को जेल नियमों के विपरीत अशरफ से ले जाकर जेल के अंदर मुलाकात भी करवाता था.
24 फरवरी को उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस में असद का वीडियो और अतीक गैंग का नाम उजागर होने के बाद से ही सद्दाम फरार चल रहा था. इसके बाद उसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. सात महीने की तलाश के बाद सद्दाम को यूपी एसटीएफ की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था. सद्दाम को एसटीएफ ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए वहां पहुंचा था.सद्दाम को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर बरेली जेल पहुंचा दिया था. सद्दाम के खिलाफ बरेली के साथ ही प्रयागराज में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. प्रयागराज के पूरामुफ्ती में सद्दाम के साथ ही उसके भाई मास्टर जैद के खिलाफ भी कई केस दर्ज हैं.ट्रिपल मर्डर केस के बाद 7 मार्च 2023 को बरेली जिले के बिथरी थाने में अशरफ के साले सद्दाम समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. अशरफ के साले सद्दाम के साथ ही उसके साथियों और जेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. सद्दाम के साथ मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी, अलावा जेल वार्डन मनोज कुमार, जेल के सिपाही शिव हरी अवस्थी, दयाराम उर्फ नन्हे, मोहम्मद फरहद खान, मोहम्मद सरफुद्दीन, फुरकान नबी खान, राशिद अली, मोहम्मद आरिफ और आतिन जफर का नाम भी मुकदमे में शामिल है.उमेश पाल की हत्या से पहले जेल में शूटरों के मिलने जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इसके बाद सद्दाम और उसके मददगार भी उस केस में आरोपी बन गए थे. बरेली जिले के बिथरी थाने में इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जिसमें उनपर आरोप लगा कि बरेली जेल में बंद अशरफ से उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों समेत अन्य लोगों को जेल नियमों के खिलाफ जेल के अंदर ले जाकर मुलाकात करवाते थे.सद्दाम की अचल संपत्ति जल्द होगी कुर्क : उसी केस में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बरेली जिले की पुलिस शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची थी. बरेली पुलिस ने प्रयागराज के पूरामुफ्ती और धूमनगंज थाना क्षेत्र में सद्दाम की चल अचल संपत्तियों की जानकारी हासिल करने के बाद उनका सत्यापन कर वापस बरेली चली गई.सद्दाम जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से प्रयागराज में घूमता था बरेली पुलिस ने उसे जब्त कर लिया और उसे पूरामुफ्ती थाने ले गए. इस गाड़ी को पुलिस बरेली लेकर चली गई. जल्द ही सद्दाम की अचल संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. बरेली के एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा के अनुसार कुल 11 लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हुई थी. अब संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.