फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पीडीडीयू महाविद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को बताई गई बीमारी की गंभीरता
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पीडीडीयू महाविद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को बताई गई बीमारी की गंभीरता
गाज़ीपुर सैदपुर नगर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम में गृह विज्ञान की प्रवक्ता नेहा कुमारी मुख्य वक्ता रहीं। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है। इस बीमारी के बारे में जनजागरूकता बहुत जरूरी है। कहा कि जागरूकता के अभाव में भी बीमारियां मनुष्य के शरीर में घर बना लेती हैं। फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित व्यक्ति सामाजिक रूप से भी तिरस्कृत सा जीवन व्यतीत करता है। ये बीमारी मनुष्य की मृत्यु के साथ ही समाप्त होने वाली बीमारी है। उन्होंने बच्चों को बताया कि सरकार व्यापक स्तर पर फाइलेरिया उन्मूलन हेतु प्रयास कर रही है और इसके लिए सरकार निःशुल्क रूप से घर-घर दवाइयां भी वितरित करा रही है। कहा कि सभी लोग इन दवाओं का सेवन करें। उन्होंने सभी से अपन घरों में सफाई रखने की अपील की। कहा कि सफाई होने से मच्छर नहीं पनपेंगे। बताया कि ये बीमारी मच्छर जनित बीमारी है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ नीरज गुप्ता आदि रहे। संचालन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ साधना मौर्या व आभार डॉ. अमित केसरी ने ज्ञापित किया।