पत्रकार आशुतोष हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी को जमीन निगल गयी या आसमान !
पत्रकार आशुतोष हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी को जमीन निगल गयी या आसमान !
जौनपुर पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के हत्या के करीब ढ़ाई माह बीत जाने के बाद भी मुख्य हत्यारोपी को पुलिस नही पकड़ पायी है। ऐसे में अब चर्चा होने लगी है कि इन दोनो आरोपियों को जमीन निगल गयी है या आसमान। दोनो आरोपियों के घर की तरफ अब तक बाबा का बुलडोजर भी रूख नही किया है। जिसके कारण कई तरह की चर्चाए भी शुरू हो गयी है।
मामूल हो कि बीते 13 मई को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में दिन दहाड़े सबरहद गांव के निवासी व पेशे से पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को गोलियों से भुनकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के बाद आशुतोष के भाई संतोष श्रीवास्तव ने सबरहद गांव के निवासी नासिर जमाल, उसके ममेरे भाई अर्फी उर्फ कामरान, जेल में बंद मो हासिम,जमीरूद्दीन समेत पांच अरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने जमीरूद्दीन को मुुंबई से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उसके बाद शुटर प्रिंस सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिरायी शुटर के सहयोगी नीतिश राय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी नासिर जमाल और अर्फी को आज तक गिरफ्तार नही कर पायी है।