करंडा व देवकली बीआरसी में 113 शिक्षकों ने एक साथ छोड़ा संकुल शिक्षक का दायित्व, बीडीओ व बीईओ संग हुई शिक्षकों की बैठक
करंडा व देवकली बीआरसी में 113 शिक्षकों ने एक साथ छोड़ा संकुल शिक्षक का दायित्व, बीडीओ व बीईओ संग हुई शिक्षकों की बैठक
गाज़ीपुर देवकली ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में ब्लॉक क्षेत्र के 53 शिक्षकों ने संकुल शिक्षक के दायित्व से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह को सौंपते हुए कहा कि अब वो संकुल शिक्षक का काम नहीं करेंगे, बल्कि सिर्फ शिक्षण कार्य करेंगे। इस दौरान बीआरसी में खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार यादव व खंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह के साथ शिक्षको की मासिक बैठक हुई। जिसमें शिक्षकों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को बताया। जिस पर बीईओ ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द सभी की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। शिक्षकों द्वारा संकुल शिक्षक दायित्व से इस्तीफे के बाद सभी ने अपनी मंशा साफ कर दी। कहा कि जब तक उनकी ऑनलाइन हाजिरी व डिजिटलाइजेशन की मांगों का निर्णय सरकार वापस नहीं लेती, तब तक अन्य कोई कार्य नहीं किए जाएंगे।इसी क्रम में देवकली बीआरसी में भी ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध करते हुए 60 शिक्षकों ने संकुल का प्रभार छोड़ दिया और अपना सामूहिक इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद्र राय को सौंपा। इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित अपना मांगपत्र भी सौंपा। कहा कि जब तक उनकी ऑनलाइन हाजिरी व डिजिटलाइजेशन की मांगों का निर्णय सरकार वापस नहीं लेती, तब तक शिक्षण कार्य छोड़कर और कोई कार्य नहीं किया जाएगा। इस मौके पर प्राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल, पूमा शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र प्रताप यादव, गीता वर्मा, रणजीत कुमार, दिवाकर सिंह, लालजी यादव, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र नाथ, विपिन शुक्ला, मणिकांत चौबे आदि रहे।