November 21, 2024

4 करोड़ रुपये की लूट, पुलिस के खड़े हुए कान

0

4 करोड़ रुपये की लूट, पुलिस के खड़े हुए कान

नई दिल्ली दिल्ली के उत्तर जिले के गुलाबी बाग इलाके में स्थित ट्रांसपोर्टर कंपनी के ऑफिस में शुक्रवार रात छह-सात बदमाश चार करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में पता चला कि आरोपी बाइक बुक करके वारदात को अंजाम देने आए थे। अभी तक की जांच में पुलिस ने जानकार का हाथ होने का शक जताया है। पुलिस ने डकैती और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, किशनगंज की नई बस्ती में बीकानेर-असम रोडलाइंस नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी का ऑफिस है। इसमें हमेशा छह कर्मचारी मौजूद रहते हैं। कंपनी के मैनेजर भंवर लाल ने बताया कि शुक्रवार रात को सभी कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी नकाबपोश छह-सात बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर ऑफिस में घुस गए। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सभी कर्मचारियों के हाथ पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दी। ऑफिस में बदमाश करीब बीस मिनट तक रहे। इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर की तलाश ली। तिजोरी की चाबी ढूंढ़ने के बाद उसमें रखी सारी रकम को बैग में भरकर फरार हो गए। किसी तरह से कर्मचारियों ने बंधन ढीला कर खुद को छुड़ाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। शुरुआती जांच में लूटी गई रकम का अनुमान नहीं लग पाया था, लेकिन ट्रांसपोर्ट ऑफिस के मालिक के आने के बाद रकम चार करोड़ रुपये बताई गई। यह रकम विभिन्न फर्म से भुगतान के बाद मिली थी, जिसे बैंक में जमा करने के लिए रखा गया था। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया और भंवर चंद की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। डीसीपी मनोज कुमार मीना ने स्पेशल स्टाफ और गुलाबी बाग थाने की पांच टीमें वारदात को सुलझाने के लिए गठित की हैं। पुलिस टीमों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि को कब्जे में ले लिया है, जिससे अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच में पता चला कि कुछ बदमाश कार से पहुंचे थे। वहीं, दो बदमाशों ने वारदात करने के लिए रैपिडो से बाइक बुक की थी। यह जानकारी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिली। बदमाश वारदात के बाद पश्चिम यूपी की तरफ फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि बदमाश जिस कार से आए थे, उसके नंबर से भी अहम जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे