October 30, 2024

हाथीनाला व चोपन पुलिस को मिली बडी सफलता अन्तर्राज्यीय 5 पशु तस्कर व 38 गोवंश के साथ किया गिरफ्तार

0

हाथीनाला व चोपन पुलिस को मिली बडी सफलता अन्तर्राज्यीय 5 पशु तस्कर व 38 गोवंश के साथ किया गिरफ्तार

हाथीनाला व चोपन पुलिस को मिली बडी सफलता अन्तर्राज्यीय 5 पशु तस्कर व 38 गोवंश के साथ किया गिरफ्तार । थाना हाथीनाला एवं चोपन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रानीताली नाला हाथीनाला के पास से 5 नफर अभियुक्त को वध हेतु तस्करी कर ले जाये जा रहे 38 राशी बैल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अपराधियो पर धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । मौके से अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर दो अपराधी रामकिशुन चौधरी उर्फ गुड्डू व ओमप्रकाश गोड फरार हो गये ।

हाथीनाला एवं चोपन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रानीताली नाला हाथीनाला के पास से 5 नफर अभियुक्त को वध हेतु तस्करी कर ले जाये जा रहे 38 राशी बैल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अपराधियो पर धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । मौके से अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर दो अपराधी रामकिशुन चौधरी उर्फ गुड्डू व ओमप्रकाश गोड फरार हो गये ।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे