December 27, 2024

डांसर से अभद्रता करने से नाराज नशे में धुत पीएसी जवान ने अपने पुलिस साथियों संग फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, 6 घायल, बैरंग लौटी बरात

0

डांसर से अभद्रता करने से नाराज नशे में धुत पीएसी जवान ने अपने पुलिस साथियों संग फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, 6 घायल, बैरंग लौटी बरात

गाजीपुर। सदर थानाक्षेत्र के मैरेज हाल में बीती रात आई एक बरात में डांसर के साथ अभद्रता करने से मना करने करने पर शराब के नशे में धुत पीएसी जवान ने असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में बाराती व घराती पक्ष से कुल 6 लोग घायल हो गए। सभी को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां 3 को गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया। सदर के आलमपट्टी निवासी पीएसी जवान गुलाब कुशवाहा के बेटी की शादी बीती रात क्षेत्र के आरपी मैरेज हाल में हो रही थी। जहां बिरनो के पृथ्वीपुर गांव में बरात आई थी। दुल्हन के पिता का दोस्त रविंद्र नाथ यादव भी पीएसी में जवान है। मित्र होने के नाते गुलाब ने उसे भी बुलाया था। जहां वो शराब के नशे में धुत होकर शादी में आया था। वहां डीजे पर नाचने के दौरान रविंद्र यादव एक डांसर से अभद्रता करने लगा। ये देखकर लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया और फिर भी वो नहीं माना तो शादी में खलल न पड़े, इसके लिए उसे एक कमरे में समझाकर बिठा दिया गया। इसके बाद मनबढ़ पीएसी जवान ने अपने 3 मनबढ़ साथियों को बुलाया और कमरे से निकलकर बिना कुछ सोचे समझे फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा। ताबड़तोड़ गोलियां बरसती देख वहां भगदड़ मच गई। इस बीच गोली कांड में दोनों पक्षों से कुल 6 लोग गोलियां लगने से घायल हो गए। जिसमें धर्मेंद्र कुशवाहा, बिकेंद्र कुशवाहा, अनिल सिंह कुशवाहा, पंकज, निखिल तिवारी व अंकित कुशवाहा घायल हुए। गोली मारने के बाद सभी दबंग बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर ताबड़तोड़ गोलीकांड की सूचना पाकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। तत्काल मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 3 की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर मौजूद वर पक्ष ने दबंगों का परिवार होने का आरोप लगाते हुए शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद सभी ने काफी मनाने व समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने और बरात को बिना शादी व बिना दुल्हन लिए लेकर वापिस चले गए। इधर घटना के बाद पीड़ित ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों में एक बदमाश यूपी पुलिस का जवान भी है और वो वर्तमान में वाराणसी के डायल 112 में चालक के पद तैनात है। वहीं बदमाश मीरजापुर पीएसी में तैनात बताया जा रहा है। बहरहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच व धरपकड़ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *