हनी ट्रैप कारोबार का हुआ खुलासा, पुलिस ने युवती को नौकरी का झांसा देकर न्यूड सेक्स चैट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
हनी ट्रैप कारोबार का हुआ खुलासा लड़की ने जॉब के लिए किया था अप्लाई इंटरव्यू के बाद वर्क पैलेस पर पहुंची तो 5~6 गर्ल्स न्यूड होकर कर रही वीडियो चैट बचकर भागी लड़की ने कराई FIR तो पकड़ा गया हनी ट्रैप गैंग
गाज़ियाबाद स्थित शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में युवती को नौकरी का झांसा देकर न्यूड सेक्स चैट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। कई लोग पकड़े गए।निशा नाम की एक महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने एड देखकर नौकरी के लिए अप्लाई किया था। एक जुलाई को उनके पास एक कॉल आई। उन्हें फाइनेंस एडवाइजर की जॉब के बारे में बताया गया। चार जुलाई को अपने कार्यालय बुलाया गया। 25 हजार रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा कराए गए। फिर वहां से उन्हें राजेंद्र नगर सेक्टर तीन के एक मकान में ले गए। जहां उन्हें बताया कि कैमरे के सामने न्यूड होकर सेक्स चैट करना है। उन्होंने देखा कि पांच-छह युवतियां न्यूड होकर सेक्स चैट कर रही थीं।
उन्होंने विरोध किया तो वहां मौजूद एक महिला और दो युवकों ने गाली गलौज कर धमकाने लगे। उनके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। उन्होंने मौके से भागकर अपनी जान बचाई