November 21, 2024

अनपरा के मकान निर्माणकारी लगा रहे सरकार को चूना, प्रशासन बना मुकदर्शक

0

अनपरा के मकान निर्माणकारी लगा रहे सरकार को चूना, प्रशासन बना मुकदर्शक

सोनभद्र सोनभद्रअनपरा में हो रहे मकान निर्माणकर्ता ने बताया कि पूर्व में हुए आपसी विवाद की खुनस में संजय मदान ने साडा एवम अन्य जिम्मेदार संस्थाओं एवम मीडिया को गुमराह किया की हम अपना मकान बिना नक्शे के बना रहे है जबकि अनपरा क्षेत्र जो ncl से denotify उसपे सब लोग स्वेच्छा से निर्माण कार्य कराए हैं।अगर हमारा निर्माण अवैद्य है तो शिकायतकर्ता का स्वयं का मकान दुकान भी अवैध है ।हमारा तो 30x 70 है शिकायत कर्ता का तो 25 x 150 है जिसमे उन्होंने कौन सा राजस्व बढ़ाया है।
पूरा बाजार स्टाम्प ड्यूटी पे आधारित है जिसमे किसी को कोई आपत्ति नही है।बाजार में हर गली में निर्माण हो रहा है जिससे इनको कोई आपत्ति नही है,ये साजिशन हम लोगों को परेशान करने की नीयत से ऐसा कर रहे हैं।
इन्होंने पूर्व में किए हुए मुकदमे पे दबाव बनवाने की स्थिति हेतु ऐसा घिनोना काम किया है।इनकी ऐसी करतूत से हम अपना घर बनवा पाने में कठिनाई महसूस कर रहे है हमारा मीडिया से आग्रह है की हमे रहने हेतु अपना आवास बनाने दिया जाए।
इनके इस तरह की कार्यवाही अनपरा के भविष्य के लिए खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे