कुम्भ मेला संगम किला घाट के पराम्परागत दुकानदारो को बसाने व उजारीकरण के सन्दर्भ में नगर विकास मन्त्री को सौपा ज्ञापन
कुम्भ मेला संगम किला घाट के पराम्परागत दुकानदारो को बसाने व उजारीकरण के सन्दर्भ में नगर विकास मन्त्री को सौपा ज्ञापन
मेला सलाहकार समिति में पथ विक्रेता संघ के दो सदस्यो को शामिल करने की मांग
प्रयागराज, आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन, के प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने नगर विकास मंत्री को संगम किला घाट दारागंज सहित प्रत्येक घाटो व सेक्टरो में वेन्डर जोन बनाया जाने का मांग पत्र सौंपा। प्रयागराज में लगने वाले पौराणिक मेला कुभ अर्ध कुम्भ मेले में सैकड़ो वर्षों से अपना रोजगार कर परिवार का जीवकोपार्जन करने वाले असंगठित द्देत्र के परम्परागत रूप से माला फूल प्रसाद नारियल चुनरी बिन्दी चूड़ी खिलौना चाय पान विक्रेताओ को मेला प्राधिकरण व पुलिस द्वारा उनके मूल स्थानों से मेले के दौरान हटाया जाता है,पथ विक्रेता कानून 2014/ केन्द्रीय व स्टेट ला नियमावाली 2917 अंतर्गत प्रधान मंत्री द्वारा असतांठित क्षेत्र के लघु व्यापारियो को रोजगार करने के लिए 10, 20,50 हजार का ब्याज सब्सीडी लोन दिया गया जिसकी मासिक किश्त दुकान की आमदनी से भरी जा रही। आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन के प्रदेश महामन्त्री रवि शंकर द्विवेदी टी वी.सी कमेटी के सदस्य ने नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से मिलकर ज्ञापन सौपां। *बैठक में विधायक ई० हर्ष वर्धन बाजपेई ने बैठक मे कुम्भ मेले के लिए स्ट्रीट वेंडरो के प्लान के विषय में बात उठाई* । पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन) कानून 2014 के अर्न्तगत कुम्भ व माघ मेला की तर्ज पर में वेन्डर जोन प्रत्येक सेक्टरो में बनाया जाय। स्ट्रीट वेन्डर एक्ट की धारा 38 के अर्न्तगत प्राकृतिक बजार (नेचुरल मार्केट) के परम्परागत रेहड़ी पटरी दुकानदारो को हटाया ना जाये। महामन्त्री ने कहा मेला सलाहकार समिती में युनियन के सदस्यो को शामिल किया जाये जिससे वे अपनी कानूनी अधिकारो समस्याओ को पटल पर ला सके। इस दौरान संगम नोज की अध्यक्ष राधा रानी निषाद, मुकेश सोनकर अरविन्द यादव,रंजीत दास मनोज शर्मा शिवम् पाण्डे, रेखा,अर्चना निषाद अनुराधा केशव देवी सहित एस एस पाण्डे मौजूद रहे।