नेपाल के ‘बुद्ध बॉय’ को 10 साल की सजा, लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोप
नेपाल के ‘बुद्ध बॉय’ को 10 साल की सजा, लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोप
काठमांडू : नेपाल की अदालत ने यौन शोषण के आरोप में खुद को भगवान बुद्ध का अवतार मानने वाले एक व्यक्ति को 10 साल जेल की सजा सुनाई है। राम बहादुर बामजान को नेपाल की अदालत ने नाबालिग लड़कियों का शारीरिक शोषण करने के मामले में जेल की सजा सुनाई है। बामजान को जनवरी में काठमांडू के बाहरी इलाके में एक घर से गिरफ्तार किया गया था। दक्षिणी नेपाल में सरलाही जिला अदालत के अदालत अधिकारी सिकंदर कापर ने कहा कि एक न्यायाधीश ने 33 वर्षीय बामजान को पीड़ित को मुआवजे के रूप में 3,750 डॉलर देने का भी आदेश दिया है। राम बहादुर बामजान के वकील दिलीप कुमार झा ने कहा कि इस सजा के खिलाफ वह हाईकोर्ट में अपील करेंगे। राम बहादुर बामजान 2005 में उस समय चर्चा में आया था, जब चारों तरफ यह बात फैल गई कि जंगल में पेड़ के नीचे 10 महीने से बैठा 15 साल का एक लड़का तपस्या कर रहा है। कुछ लोग उसे गौतम बुद्ध का अवतार कहकर पुकारने लगे और उसके अनुयायी हो गए। बताते हैं कि 15 साल के बामजान मई 2005 में एक सपना देखने के बाद अपना घर छोड़ दिया था। उसने बताया कि भगवान ने उसे सपने में दर्शन देकर तपस्या करने को कहा है। इस पर राम बहादुर बामजान अपना घर-बार छोड़कर एक पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर ध्यान करने लगा।