संगम नगरी के परम्परागत स्ट्रीट वेंडरो को व्यवस्थित करने का मेला प्राधिकरण ने योजना प्लान बनाया हैं:- रवि शंकर द्विवेदी
संगम नगरी के परम्परागत स्ट्रीट वेंडरो को व्यवस्थित करने का मेला प्राधिकरण ने योजना प्लान बनाया हैं:- रवि शंकर द्विवेदी
प्रयागराज, महाकुंभ मेला 2025 को भव्य रूप से कराने हेतु मेला प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यशाला / गोष्ठी में परम्परागत पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट वेन्डर्स) के लिए क्या योजना/ प्लान तैयार किया गया वेन्डर जोन मेले के अन्दर बनाये जाने का सुझाव दिया साथ ही वर्ष 2012- 13 मेले के दौरान महात्मा गांधी मार्ग, नवाब युसुफ रोड सहित सैकड़ो दुकाने तोड़ दी उन रोडो पर एक ठेला भी लगने नही दिया संगम नोज सहित सभी घाटो से तीर्थ यात्रियो को स्नान के बाद मेले से बाहर भेज दिया जिस कारण रेलवे स्टेशन की दुर्घटना ने एक धब्बा लगा दिया महा कुम्भ मेले में ऐसी घटना दुबारा ना हो इसके लिए जमीनी रोड मैप बनाने की जरूरत है । किसी भी मेले का मुख्य आर्कष्ण राह चलते खाते पीते खरीदारी करना मेले को चार चांद लगाता है। श्री विजय किरन आन्नद ने मिलने को बुलाया ।