अपराध पर लगाम लगाने को एसपी ने की थानेदारों की बैठक, तीनों नए आपराधिक कानूनों की बताई बारीकियां
अपराध पर लगाम लगाने को एसपी ने की थानेदारों की बैठक, तीनों नए आपराधिक कानूनों की बताई बारीकियां
गाजीपुर। जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी ओमवीर सिंह ने जिले के सभी थानाध्यक्षों व कोतवालों संग पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी की। जिसमें उन्होंने जिले में अपराध पर लगाम लगाने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी थानों में दर्ज मुकदमों में अब तक हुई कार्यवाही व कार्रवाई, जिले के टॉप-10 बदमाशों, गुंडों व माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। एसपी ने कहा कि जिले में किसी भी हाल में अपराध पर लगाम लगानी है। उन्होंने जिले के सभी सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने आगामी 1 जुलाई से पूरे देश में लागू हो रहे 3 नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बाबत बैठक कर सभी थानाध्यक्षों व कोतवालों को इससे अवगत कराया और बारीकियां बताईं। इस दौरान वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी व अन्य अभियोजन अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों को इन कानूनों के बाबत विस्तृत जानकारी दी।