भारत चाट दुकान में नजर आई नीता अम्बानी , देसी स्वाद की तारीफ की
भारत चाट दुकान में नजर आई नीता अम्बानी , देसी स्वाद की तारीफ की
वाराणसी देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड देने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं. यहां पूजा-पाठ और भगवान शिव को कार्ड अर्पित करने के बाद नीती अंबानी ने वाराणसी के मशहूर चाट की दुकान पर चाट का स्वाद चखा. इतना ही नहीं वहां मौजूद बच्चे को देखकर नीता अंबानी ने उसे भी अपना प्यार और दुलार दिया. बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी के लिए बाबा काशी विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ धाम कशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद काशी चाट भंडार पर पहुंच गईं. इससे पहले नीता अंबानी ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया था. नीता अंबानी के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थे मौजूद. मीडिया से बात करते हुए नीता अंबानी ने कहा की 10 साल के बाद वो यहां आई हैं. उन्होंने कहा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता देखकर बहुत खुशी हो रही है.नीता अंबानी ने कहा की अपने बेटे अनंत और राधिका का एक फंक्शन काशी में जरूर करना चाहूंगी और उनके साथ जरूर काशी आऊंगी. नीता अंबानी ने कहा की हमारे बच्चे और परिवार सहित पूरे देश पर महादेव का आशीर्वाद सदा बना रहे. नीता अंबानी ने कहा की बेटे अनंत और राधिका की शादी के लिए आशीर्वाद मांगने बाबा विश्वनाथ के दरबार में आई हूं.