November 22, 2024

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना शिंदे की दोस्ती टूटी

0

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना शिंदे की दोस्ती टूटी

महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2024 से पहले सरकार चला रहे महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है। सीएम शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और बीजेपी के बीच कुछ खटपट की खबरें सामने आ रही हैं।सीएम शिंदे ने चुनाव के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा भारी पड़ गया। पीएम मोदी के 400 सीटें जीतने के दावे से विपक्ष आरक्षण और संविधान के मामले में जनता को गुमराह करने में सफल रहा। अब ताजा मामला पोस्टरों को लेकर सामने आया है। प्रदेश के सिंधुदुर्ग जिले में जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, वक्त आने दो जवाब भी देंगे और हिसाब भी लेंगे। पोस्टर में शिवसेना कोटे से शिंदे सरकार में मंत्री एस सामंत का फोटो भी लगा है।सियासी गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीजेपी और शिंदे गुट की दरार काफी बढ़ गई। सामंत बंधु चाहते थे रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट उनके पास रहे लेकिन भाजपा ने वहां से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को उतार दिया।
पोस्टर में बाला साहेब ठाकरे और एकनाथ शिंदे की तस्वीर छापी गई है। इससे पहले महायुति सरकार में शामिल एनसीपी के अजित पवार की बीजेपी से कैबिनेट मंत्री पोस्ट और संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में छपे आर्टिकल का विवाद सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे