November 22, 2024

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल द्वारा मानिकपुर-खैरार-भीमसेन रेलखंड के साथ साथ बाँदा स्टेशन का का किया निरीक्षण

0

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल द्वारा मानिकपुर-खैरार-भीमसेन रेलखंड के साथ साथ बाँदा स्टेशन का का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के साथ मानिकपुर-खैरार-भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण किया गया।

महाप्रबंधक द्वारा अपने निरीक्षण की शुरुवात मानिकपुर से बांदा के मध्य “विंडो ट्रेलिंग’ माध्यम से की गयी, इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा्लेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया । उन्होंने अन्य संरक्षा सम्बंधित कार्यों के साथ-साथ, राइडिंग गुणवत्ता विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएमएस (औसिलेशन मोनिटरिंग सिस्टम) विवरण, ओएचई की स्थि‍ति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, पटरी के आस पास स्क्रैप की स्थिति, साफ़-सफाई, वायरिंग या लूज़ इंस्टालेशन, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज के साथ-साथ उक्त खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य का पिछली खिड़की से जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण दक्षता एवं संरक्षा मानकों का पालन करते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया l
महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास हेतु चयनित बांदा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा बेहतरी हेतु निदेशित किया |
बाँदा स्टेशन के सघन निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपलब्ध यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया | गोयल ने लोको पायलट गार्ड रनिंग रूम का निरीक्षण किया तथा उपस्थित रेलकर्मियों से सुविधाओं तथा उनके रखरखाव सम्बंधित फीडबैक लिया,
साथ ही साथ उनके संरक्षा सम्बंधित ज्ञान की परख भी की | तदुपरांत उन्होंने रेलकर्मियों के परिजनों से भेंट की और रेलवे आवासीय कॉलोनी सम्बंधित व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया

महाप्रबंधक महोदय द्वारा बांदा स्टेशन पर उपलब्ध मीडिया कर्मियों से भेंट वार्ता करते हुए बांदा व क्षेत्रीय विकास योजनाओं के बारे में बताया |

उपरोक्त निरीक्षण उपरान्त महाप्रबंधक द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास हेतु चयनित हमीरपुर रोड का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के साथ-साथ यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यकतानुसार सुधार / बेहतरी हेतु निर्देशित किया l स्टेशन निरीक्षण उपरान्त श्री गोयल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों सहित GTPL(घाटमपुर थर्मल पॉवर लिमिटेड) पावर प्लांट साइडिंग का निरीक्षण किया

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे