एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच में अवैध रूप से घुसने वाले यात्रियों को पकड़ने के लिए 11 टीटीई ने चलाया अभियान
एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच में अवैध रूप से घुसने वाले यात्रियों को पकड़ने के लिए 11 टीटीई ने चलाया अभियान
वाराणसी। भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से डीआरएम विनीत श्रीवास्तव के निर्देश पर वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ऑपरेशन संवेदना चलाया जा रहा है। जिसके तहत गर्मी से राहत के लिए भीड़ प्रबंधन, जल सेवा, इकोनॉमी मिल एवं रेल नियमों का कड़ाई से पालन कर भीड़ नियंत्रण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के मण्डल कार्यालय के नियंत्रण कक्ष में एक विशेष प्रकोष्ठ भी बनाया गया है। जिसमें बिना किसी भी दिन के अवकाश के 24 घंटे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई और वो यात्रियों की समस्याओं का निस्तारण भी करा रहे हैं। इसी क्रम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 14005 के वातानुकूलित कोचों में अनधिकृत यात्रियों को भीड़ को उतारने के लिए उत्तर रेलवे के 6 टीटीई और पूर्वोत्तर रेलवे के 5 टीटीई सहित रेलवे सुरक्षा बल की 10 सदस्यीय टीम पहुंची। इसके बाद उक्त लिच्छवी एक्सप्रेस के सभी एसी कोच में चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सभी अनधिकृत यात्रियों को जनरल कोच में भेजा गया। टीटीई नसीम, विभास, रघुनंदन आदि द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के साथ ज्ञानपुर रोड स्टेशन तक अनधिकृत यात्रियों को वातानुकूलित कोचों में प्रवेश करने से रोका गया।