महिला हॉकर वेलफेयर यूनियन NHF, ने अंतरराष्ट्रीय एन्टी चाइल्ड लेबर डे पर किया जागरूकता
महिला हॉकर वेलफेयर यूनियन NHF, ने अंतरराष्ट्रीय एन्टी चाइल्ड लेबर डे पर किया जागरूकता
प्रयागराज 12 जून महिला हॉकर वेलफेयर यूनियन ने अंतरराष्ट्रीय “एंटी चाइल्ड लेबर ” पर कटरा मार्केट में जाकर दुकानदारों को बाल मजदूरी खत्म करने वह बच्चों को शोषण से बचाने के लिए आम जन को जागरूक किया सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा उक्त बातें स्टेट कोऑर्डिनेटर अलका सेंगर ने कहीं ।
उन्होंने बताया बाल श्रम” शब्द को अक्सर ऐसे काम के रूप में परिभाषित किया जाता है जो बच्चों को उनके बचपन, उनकी क्षमता और उनकी गरिमा से वंचित करता है, और जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हानिकारक है। श्रम कानून बनने के बाद काफी बदलाव हुये, पहले बच्चे कालीन निर्माण, चूड़ी बनाने, पटाखा फैक्ट्री, सर्कस, ताला उद्योग, पीतल के बर्तन बनाने, खेती के काम, साड़ी कढ़ाई, ईंट भट्ठों और घरों दुकानो होटलो आदि में काम करते थे । 14 वर्ष की आयुके बच्चों सेमजदूरी करवाना अपराध के श्रेणी में आता । “चलो अपनी प्रतिबद्धताओं पर कम करें” बाल श्रम को ” इस मैरी लाटियस मधू त्रिपाठी किरन मुकेश सोनकर रजीत दास शैलेन्द्र मो अनस सदीप अजय सोनी के साथ माक्रेट संगठन व समाजिक कार्यकता मौजूद रहे।