काशीदास बाबा की पूजा का हुआ आयोजन, पंथी को खौलते खीर से नहाता देख हतप्रभ रह गए लोग
काशीदास बाबा की पूजा का हुआ आयोजन, पंथी को खौलते खीर से नहाता देख हतप्रभ रह गए लोग
गाज़ीपुर जखनियां क्षेत्र के टोडरपुर गांव स्थित श्री किसान विधि महाविद्यालय में काशीदास बाबा पूजा का आयोजन किया गया। जहां पंथी सुरेंद्र यादव ने पूजा करने के साथ ही अपनी शक्ति से अग्नि मंगाकर पूजा की शुरुआत की। इसके बाद गांव में आने वाली महामारी, रोग व पशुओं के बचाव की जानकारी दी। बताया कि काशीदास बाबा की पूजा सदियों से सनातनी अनुयायियों द्वारा की जा रही है। इस पूजा में भगवान गोवर्धन की पूजा खीर, माला, फूल आदि से की जाती है। इस दौरान पंथी ने खौलते खीर से स्नान कर लोगों को अचंभित कर दिया। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के करतब दिखाए। पंडित राजेंद्र चौबे मंत्रोच्चार कर पूजन करते रहे। आयोजक राम नगीना यादव ने आभार ज्ञापित किया।