December 22, 2024

क्षेत्र में कभी झांकने भी नहीं आते न किसी का फोन उठाते हैं सपा विधायक अंकित भारती, भितरी बाजार में मुर्दाबाद के नारे लगा ग्रामीणों किया प्रदर्शन

0

क्षेत्र में कभी झांकने भी नहीं आते न किसी का फोन उठाते हैं सपा विधायक अंकित भारती, भितरी बाजार में मुर्दाबाद के नारे लगा ग्रामीणों किया प्रदर्शन

गाज़ीपुर सैदपुर वाया भितरी-शादियाबाद मार्ग जर्जर होने सहित कई मूलभूत मांगों को लेकर ग्रामीणों व युवाओं ने भितरी बाजार में सड़क पर कीचड़ व बरसाती पानी से भरे गड्ढे में खड़े होकर ज्मकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां मौजूद क्षेत्र के छात्रों, दुकानदारों, क्षेत्रीय ग्रामीणों आदि ने सैदपुर विधानसभा से सपा के विधायक अंकित भारती के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। वो ’अंकित भारती मुर्दाबाद, अंकित भारती भितरी आओ, यहां की सड़क देख के जाओ’ जैसे नारे भी लगा रहे थे। डीएलएड बीटीसी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव ने बताया कि सैदपुर वाया भितरी-शादियाबाद क्षेत्र का एक प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग से प्रतिदिन पांच हजार से अधिक छोटी व बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं। इस सड़क पर लम्बे अरसे से जगह-जगह काफी बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए हैं। जिसके चलते उसमें पूरे साल बरसाती व नालियों का पानी भरा रहता हैं। इस भीषण उमस भरी गर्मी में जहां गांव के पोखरे और तालाब सूख जा रहे हैं। वही इस सड़क पर हमेशा गन्दा पानी भरा रहता हैं। जब चुनाव होता है तो सिर्फ उस दिन वो बूथों पर जाने के लिए गांवों में आते हैं, बाकी कभी नहीं दिखते। ग्रामीणों ने बताया कि जबसे अंकित भारती विधायक चुने गए हैं, तब से वो कभी क्षेत्र में नही आते हैं। अगर कोई उनको फोन करता है तो उनका फोन भी नहीं उठता है। छात्रों ने बताया कि उन्हें स्कूल, कॉलेज व कोचिंग जाने के लिए मजबूरी में गंदे पानी से भरे इन गड्ढों में से होकर गुजरना पड़ता हैं। कई बार तो हम इन गड्ढों में गिरकर घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र सड़क के पुनः निर्माण की मांग की है। इस मौके पर बृजेश राजभर, सोनू यादव, गुड्डू, नीलू पंडित, जयप्रकाश यादव, अब्दुल कादिर, अभीजीत आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *