समुद्र में डूबी शरणार्थियों से भरी नाव, 49 की मौत, 140 अब तक लापता
समुद्र में डूबी शरणार्थियों से भरी नाव, 49 की मौत, 140 अब तक लापता
यमन के समुद्र में शरणार्थियों और प्रवासियों को ले जा रही नाव के डूबने से 49 लोगों की मौत हो गई है. 140 लोग अब भी लापता हैं. ये नाव हॉर्न ऑफ अफ्रीका से यमन जा रही थी. 10 जून को नाव पलट गई थी. नाव में 260 लोग सवार थे. इनमें से ज्यादातार लोग इथियोपिया और सोमालिया के थे.
अल जजीरा ने संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) के हवाले से एक रिपोर्ट की है. रिपोर्ट के मुताबिक, नाव में सवार लोग यमन पहुंचने के लिए अदन की खाड़ी को पार करते हुए सोमालिया के उत्तरी तट से निकले थे. ये लोग करीब 320 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे थे. अल जजीरा ने ये भी बताया है कि हॉर्न ऑफ अफ्रीका और पूर्वी अफ्रीका से आए शरणार्थियों और प्रवासियों को खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ रहा है. ये लोग यमन के रास्ते सऊदी अरब और इस क्षेत्र के अन्य अरब देशों तक पहुंचने के लिए खतरनाक यात्रा कर रहे हैं.
IOM ने 11 जून को बताया था कि मरने वालों में 6 बच्चे और 31 महिलाएं शामिल हैं. 71 लोगों को बचाया गया जिनमें से 8 को अस्पताल ले जाया गया.