पोलिंग पार्टी पर एक्शन सस्पेंड किए गए
पोलिंग पार्टी पर एक्शन सस्पेंड किए गए
उत्तर प्रदेश के एटा में एक शख्स के 8 बार मतदान करने के दावे के बाद अब संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान होगा. इस बीच मतदान करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर दोबारा वोटिंग की सिफारिश की है. इसके साथ ही पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है.दरअसल, एटा के इस मतदान केंद्र पर एक शख्स ने दावा किया था कि उसने 8 बार वोटिंग की है. उसने इसका वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी शेयर किया है. मामला सामने आने के बाद एटा जिले के नयागांव थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. आठ बार मतदान करने वाले शख्स की पहचान खिरिया के पमारान गांव के राजन सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने राजन को अरेस्ट कर लिया है.
1. मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं.
2. यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बाकी चरणों में प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
क्या दिखाया गया है वीडियो में?
वीडियो में एक युवक EVM के पास खड़ा है. वह इस वीडियो में 8 बार वोट डालने का दावा कर रहा है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो… भाजपा की बूथ कमेटी दरअसल लूट कमेटी है.