November 21, 2024

गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

0

गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1.- गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को रद्द रहेगी।
2.- गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को रद्द रहेगी।

*रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1.गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1.- गाडी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 08.06.24 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर संचालित होगी एवं मार्ग में बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2.-गाडी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3.- गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा दिनांक 08.06.24 को प्रयागराज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-बयाना-सवाईमाधापुर-जयपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
4.गाडी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधोपुर-बयाना-आगराकैंट होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे