तलाक के बिना पति के जागे अरमान युवती संग शादी करने कोर्ट पहुंचा
तलाक के बिना पति के जागे अरमान युवती संग शादी करने कोर्ट पहुंचा
शाहजहांपुर। पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर शाहजहांपुर का युवक वहीं की प्रेमिका के साथ पूरनपुर के रजिस्टार ऑफिस में चुपके से शादी करने पहुंच गया। सूचना पर पत्नी ने अपने तीन बच्चों व रिश्तेदारों के साथ उसको पकड़ लिया। हंगामा होने के बाद पुलिस ने पहुंचकर उसे बैठा लिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव चांट फिरोजपुर की रहने वाली महिला का विवाह 15 साल पहले शाहजहांपुर के थाना बंडा के गांव आलमपुर पिपरिया निवासी युवक से हुआ था। दंपति के तीन बच्चे भी हैं। कुछ माह पहले पति का क्षेत्र के गांव भूड़ा निवासी युवती से प्रेम-प्रसंग हो गया। पत्नी को तलाक दिए बिना 27 अप्रैल को आरोपी उसको लेकर फरार हो गया। जानकारी लगने के बाद पंचायत हुई। रिश्तेदारों के दबाव के बाद प्रेमिका अपने परिजनों के साथ चली गई थी। विवाहिता का आरोप है कि 10 मई को उसका पति अपने भाई और माता के सहयोग से दोबारा युवती को लेकर चला गया। गुरुवार को शादी करने की नीयत से वह अपनी प्रेमिका को लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंच गया। जानकारी लगने के बाद पत्नी अपने बच्चों और रिश्तेदारों के साथ पहुंच गई। पति के दूसरे विवाह करने से बौखलाई पत्नी ने काफी हंगामा काटा। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। इस पर पति वहां से भागने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया युवक अपनी प्रेमिका के साथ दूसरा विवाह करने की फिराक में था। उसकी पत्नी भी पहुंच गई। आरोपी और उसकी प्रेमिका को हिरासत में लिया है। मामले की सूचना बंडा पुलिस को दे दी है। महिला ने बताया उसका अपने पति से कभी विवाद नहीं हुआ।जांच में पुलिस पता नहीं किन कारणों से अब वह दूसरा विवाह करना चाहते हैं। दहेज न मिलने पर भी विवाहिता को भूखा प्यासा रखकर प्रताड़ित किया गया। मांग पूरी न होने पर हत्या की धमकी देकर दूसरा विवाह करने की बात कही। कुछ दिन पहले दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराने का आरोप हैं। पिता ने विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई निवासी छाया का विवाह एक साल पहले घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया ता.अजीतपुर बिल्हा निवासी युवक से हुआ था। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताडित किया गया। गर्भवती होने पर पति ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया मामले की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।