November 22, 2024

पीने का पानी न मिलने से ग्रामीण है परेशान, भीषण गर्मी में दूर से लाना पड़ता है

0

पीने का पानी न मिलने से ग्रामीण है परेशान, भीषण गर्मी में दूर से लाना पड़ता है

पानी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने को डीएम को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की मांग


बांदा – आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है जहां पर मंगलवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने लिखित शिकायत पत्र देकर बताया है कि ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग के अनुसूचित जाति बस्ती शम्भू नगर मोहल्ले में पानी की समस्या है काफी दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है पुरानी लाइन जो पड़ी हुई थी वह ठेकेदार ने तोड़वा दिया है, ग्रामीणो ने आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार से कहने पर वह अपशब्दों का प्रयोग करता है पीने के पानी की समस्या होने से वृद्ध व बच्चे सभी लोग परेशान रहते हैं एक किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लेकर आना पड़ता है।
व जल भराव होता है जिससे घरों के अंदर पानी चला जाता है जिससे सभी मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं नाला कचड़े से जाम है जिससे बस्ती में गंदा पानी अक्सर आ जाता है और ना ही कोई आरसीसी पड़ी हुई है।
हमारी मांग है कि उक्त हमारी समस्याओं का समाधान करे इस मौके पर गजोधर ,रामदीन, मैयादीन ,सुदामा ,मैकूलाल वर्मा, रामबहादुर, राजू ,राजकुमारी, आशा देवी ,गीत देवी ,मीरा, मैना , गुड़िया, प्रेमबाबू सहित आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण मौजूद है।

 

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *