भाजपा प्रत्याशी स्वर्गीय अशोक सिंघल के आवास महावीर भवन पहुचे
भाजपा प्रत्याशी स्वर्गीय अशोक सिंघल के आवास महावीर भवन पहुचे
प्रयागराज। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आज सबसे पहले स्व.अशोक सिंहल जी के आवास महावीर भवन पहुंचकर आशीर्वाद लेने के बाद बारा कोरांव और करछना विधानसभा में शिक्षकों-अभिभावकों.कोऑपरेटिव समिति के सदस्यों.अनुसूचित जाति सम्मेलन के साथ साथ ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों के साथ अलग अलग बैठक संपन्न हुई .
प्रदेश के काबीना मंत्री रामकेश निषाद एवं विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि 2.8 करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिला है और जनता के आशीर्वाद से अबकी बार पीएम सूर्य घर योजना से बिजली का बिल जीरो होगा जिसका परिणाम ये होगा कि गांव के गरीब और किसानों को फसल उगाने के साथ साथ कटाई और मड़ाई में आसानी होगी.सुदूर ग्रामीण आँचल में पानी की किल्लत से लोगों को निजात मिलेगी.इंडिया गठबंधन मजहबी आधार पर देश का विभाजन चाहता है जिसका घोषणा पत्र लोकतंत्र के लिये हानिकारक है.
लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि विपक्षी प्रत्याशी के घर में सात बार विधायकी और दो बार लोकसभा एवं राज्यसभा की सदस्यता रही लेकिन कोई भी एक कार्य ऐसा नही गिना सकते जिसकी प्रशंशा जनता कर सके.वही लोग आज सिर्फ अराजकता और गुंडागर्दी के आधार पर चुनाव जितने वाले पुनः मैदान में है मगर इस बार जनता इनसे निजात पाने का मन बना चुकी है और आपका एक वोट देश की तस्वीर और तकदीर बदल देगा.भाजपा आज देश में विकास सुरक्षा और सुशासन के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में है.विपक्षी गठबंधन पिछड़ों और दलितो का विरोधी है जो इनका हक मुस्लिमों में बांटने का षडयंत्र करेगी.सरकार ने सहकारी समितियों के माध्यम से सरकारी योजना का लाभ दिलाकर अंतिम पायदान पर बैठे गरीब नौजवान किसान सभी का सर्वांगीण विकास कराने का काम किया है.शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया जिससे देश का युवा दिग्भ्रमित हो मगर भाजपा सरकार ने युवाओं का सही मार्गदर्शन कर बेहतर शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराने का काम बिना भेदभाव के पूरी ईमानदारी से किया है इसी आधार पर देश की जनता पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.
श्रीमती कविता यादव त्रिपाठी ने आज अपने पति के समर्थन में आज शहर दक्षिणी के अतर्सुइया में स्वामी नारायण मंदिर दर्शन के पश्चात मेजा विधानसभा के डाही में रवि कुमार यादव के दिवंगत पिता जी को श्रधांजलि दिया फिर पौसिया लखनपुर.अमोरा.लोटाढ़.नेवढ़ीया आदि क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया जिनका स्वागत स्थानीय लोगों ने बड़े उल्लास के साथ किया.उपस्थित लोगों के उत्साह से अभिभूत होकर आह्वान किया कि ऐसे ही ऊर्जा के साथ आगामी 25 मई को घर पड़ोसी और मुहल्लों के सभी लोगों को पोलिंग पर ले जाकर शत प्रतिशत मतदान कराएं ताकि केन्द्र में तीसरी बार भाजपा सरकार बने और मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य संपन्न हो सके.
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र के अनुसार कार्यक्रमों में मनोज जायसवाल.शिवदत्त पटेल.जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति.विभव नाथ भारतीय.बब्बूराम द्विवेदी.पुष्पराज पटेल.शिव मोहन मौर्य.दिलीप चतुर्वेदी.सविता मिश्र.ज्ञानेश्वर शुक्ल.सुरेश मौर्य.पदुम जायसवाल.शिवेंद्र मिश्र.मलय शर्मा.चंद्रशेखर ओझा.राजमणि पासवान.कामेश्वर पटेल.शुशील मिश्र.सुधांशु मिश्र विधु.डा.हीरालाल बिंद.धर्मेंद्र पटेल.वैभव श्रीवास्तव.चंदन भट्ट.पंकज पाण्डे.प्रदीप पाण्डे.बृजेश पाण्डे.सतीश विश्वकर्मा.विजयकांत मिश्र.आरपी सिंह पटेल.द्वारिका गुप्त.देवेन्द्र प्रताप सिंह.धर्मराज पटेल.अभिषेक पटेल. खड्ग सिंह.राजीव सिंह.रमेश महरा.संगीता.महिमा पाल.गुडिया.शन्नो.ललिता.निर्मला समेत हजारों लोग उपस्थित रहे.