November 21, 2024

Prayas charitable trust द्वारा Shri mahaprabhu school में Health, nutrition and hygiene awareness का कार्यक्रम आयोजित किया गया

0

Prayas charitable trust द्वारा Shri mahaprabhu school में Health, nutrition and hygiene awareness का कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्रयागराज। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा समस्त प्रयास चार्ट में ट्रस्ट के अतिथियों का स्वागत किया गया तथा द्वीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,

जिसमें डॉक्टर मीना दरबारी जी ने छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी एवं डॉक्टर ज्योति खरे जी के द्वारा बालिकाओं को किशोरावस्था में प्रविष्ट होने के समय होने वाले शारीरिक बदलावों एवं कारणों को बताया । डॉक्टर सविता अग्रवाल जी द्वारा इसी विषय को आगे बढ़ते हुए शारीरिक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य हेतु कुछ सुझाव दिए गए, जो छात्राओं को किशोर अवस्था में अपनी समस्याओं को समझने और सुलझाने में सहायक हो सके । श्रीमती कविता गोयल द्वारा छात्राओं को बढ़ती उम्र में आने वाली मानसिक समस्याओं जैसे निराशा, अवसाद आदि के बारे में बताया एवं उनका सामना करने के तरीके बताए । अंत में श्रीमती मीना अरोड़ा द्वारा छात्राओं का खान पर खान पान संबंधी कुछ सुझाव दिए गए तथा ट्रस्ट की ओर से छात्राओं के प्रयोग हेतु 100 सेनेटरी नाम नैपकिन भेंट किए गए ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट राकेश कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे