October 22, 2024

अलीगढ़ में आयोजित मोदी ने जनसभा में बोले – कांग्रेस की सोच माओवादी और कम्युनिस्टवादी है, जिससे न जाने कितने देश बर्बाद हो चुके

0

अलीगढ़ में आयोजित मोदी ने जनसभा में बोले – कांग्रेस की सोच माओवादी और कम्युनिस्टवादी है, जिससे न जाने कितने देश बर्बाद हो चुके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे, वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने भी जनसभा को संबोधित किया .

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता भी आए हुए थे. जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्ट्री में जनता ने ताला लगा दिया है. दोनों परिवारों पर ऐसा ताला लगाया कि आज तक चाबी नहीं मिल रही है.
अच्छे भविष्य व विकसित भारत की चाबी जनता के पास है, देश को गरीबी से मुक्त करने का समय आ गया है, देश को परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करने का भी समय आ गया है. मोदी ने जनता से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि देश से बड़ा कुछ नहीं होता है. हमें हमें सारे काम छोड़कर वोट करना चाहिए.
उन्होंने कहा पहले आए दिन आतंकी बम फोड़ते थे सीरियल ब्लास्ट करते थे, अयोध्या काशी
को नहीं छोड़ा . हर बड़े शहर में आए दिन बड़ा धमाका करते थे, लेकिन सीरियल बम ब्लास्ट पर भी फुल स्टॉप लग गया है,इससे शांति मिली, सुरक्षा मिली, जिससे विकास होता है.पहले आए दिन अलीगढ़ में कर्फ्यू लगता था, अशांति थी, दंगे, हत्या गैंगवार, फिरौती ये सपा सरकार का ट्रेडमार्क था,यही उनकी पहचान थी,उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी,बहन- बेटियां निकल नही पाती थी, योगी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नही है। कांग्रेस , सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की , मुसलमान की राजनीतिक सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया. पसमांदा मुसलमान की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया. तीन तलाक के जरिए कितनी बेटियों का जीवन तबाह हो गया था , वहीं हमने तीन तलाक का कानून बनाकर उनका जीवन सुरक्षित किया है.हज का कोटा कम होने की वजह से कितनी मारा मारी होती थी, उसमें भी रिश्वतखोरी चलती थी, लेकिन मुसलमान भाई – बहनों के लिए सऊदी अरब से कहकर हज का कोटा बढ़वाया है। लोगों के हज जाने का सपना अब पूरा हो रहा है। कांग्रेस सपा जैसी भ्रष्ट पार्टियों ने जनता की कभी परवाह नही की .उन्होंने कहा कि पहले पैसे देने पर लोगो को राशन नहीं मिलता था, आज लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल में जो मैंने किया वह ट्रेलर है, हमें अभी बहुत काम करना है. लेकिन सपा, कांग्रेस वालों को समझ में मैं नहीं आता है कि मोदी क्या दे रहा है. पहले तू तू – मैं मैं की राजनीति होती थी, अब विपक्ष मोदी के साथ कदम भी नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने कहा मेरा पल-पल जनता और देश के नाम है. विपक्ष निराशा में जी रहा है. यह पूछते हैं कि विकसित भारत की बात क्यों कर रहे हैं? तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की बात क्यों कर रहे हैं? यह अपने परिवार और सत्ता के लोग के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से छलावा करते रहते हैं. कांग्रेस और INDI गठबंधन के एक और खतरनाक इरादे के बारे में नरेंद्र मोदी ने बताया. उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन की नजर अब जनता की कमाई और संपत्ति पर है. कांग्रेस के शहजादे का कहना है उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है, किसके पास कितने मकान है, उसकी जांच कराएंगे. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में है कि जनता की संपत्ति कब्जे में लेकर सबको बांट देगी. उन्होंने कहा कि हमारी माता, बहनों के पास सोना होता है. यह सोना शरीर पर पहनकर प्रभाव पैदा करने के लिए नहीं होता है. महिलाओं के पास सोना कितना भी कम हो. वह स्त्री धन होता है. कानून भी उसकी रक्षा करता है. उनकी नजर कानून बदलकर हमारे माता बहनों की संपत्ति छीनने का खेल खेला जा रहा है. माता बहनों का सोना चुराने का इनका इरादा है.
वह सर्वे करना चाहते हैं. जो नौकरी पेशा, कर्मचारी है. उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए शादी के लिए जो एफ़डी, वाहन, जमीन संभाल कर रखी है. किसकी कितनी सैलरी है. उसकी भी जांच होगी. सरकार के नाम पर कब्जा कर आपकी संपत्ति को छीन लेगी और बांटने की बात कह रही है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की माओवादी सोच है. यह कम्युनिस्ट वादी सोच है. ऐसा करके न जाने कितने देश बर्बाद हो चुके हैं. अब यही नीति कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन लागू करना चाहती है. आपकी संपत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है. स्त्री धन लूटना चाहती है. इन परिवारवादी लोगों ने देश को लूट कर अपना साम्राज्य बना लिया है. इन्होंने अपनी अकूत संपत्ति से देश के गरीब लोगों को कुछ नहीं दिया. अब उनकी नजर देश की जनता की संपत्ति पर पड़ गई है. देश की संपत्ति को लूटने कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है. सेना की हर खरीद में कांग्रेस घोटाले करती थी. कांग्रेस के लोग कभी डिफेंस कॉरिडोर के बनाने में नहीं सोच सकते थे. भाजपा की वजह से अब हमारा अप आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर सेना का बहुत बड़ा हब बनने जा रहा है. जो लोग सिर्फ बुलडोजर की चर्चा करते हैं. उनकी आंखें खोलना चाहता हूं. उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद उतना औद्योगिक विकास नहीं हुआ जितना योगी आदित्यनाथ के सरकार में हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं गौरव अनुभव करता हूं कि मेरे साथ योगी जैसे मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ब्रह्मोस मिसाइल यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में बनेगी
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे