November 21, 2024

सोनभद्र में पेट्रोल पम्प पर मिलावटी पेट्रोल देने पर बाइक चालको ने किया हंगामा,पम्प सील

0

सोनभद्र में पेट्रोल पम्प पर मिलावटी पेट्रोल देने पर बाइक चालको ने किया हंगामा,पम्प सील

पेट्रोल की जगह पानी मिलने से कई गाड़िया खराब रेंगाते हुए पम्प पहुँचे लोग

सोनभद्र के दुद्धी में म्योरपुर रोड पर मर्चरी हाउस के समीप स्थित एक निजी पेट्रोल पंप पर सुबह 8 बजे से एक के बाद एक बाइक स्वामी पहुँचने लगे और पानी मिले पेट्रोल दिए जाने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे और देखते ही देखते लगभग कई दर्जन बाइक स्वामी एकत्रित हो गए ,बाइक स्वामियों का आरोप था कि उक्त पेट्रोल पम्प पर सुबह तेल भरवाए और कुछ दूर आगे चल कर गाड़ी बंद हो गयी , बाइक की फ्यूल पाइप निकाल कर देखा तो पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा ,यह देख वे हड़बड़ाए पैदल ही बाइक रेंगाते हुए बारी बारी से पेट्रोल पंप पहुँचने लगे|पम्प पहुँचकर सभी बाइक स्वामी हंगामा करने लगे , पम्प पहुँचे राजू सोनी ,राजू शर्मा , बाबु लाल , पीयूष , गोविंद प्रसाद आदि ने कहा कि पानी मिले पेट्रोल से उनकी गाड़ी स्टार्ट नही हो रही ,उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए हर्जाने की मांग की|
सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और लोगों को पैसा वापस कराया लेकिन लोगों में आक्रोश बना रहा कि कही उनके इंजन में कोई खामी ना आ गया हो , वे अनमने मन से बाइक लेकर लोग धीरे धीरे वहाँ से निकलने लगे|उधर इसी हंगामे के बीच पम्प पर पहुँचे पूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह ने लोगों की शिकायत की जांच की और मिलावटी तेल को देखा और उसका नमूना भी लिया ,उन्होंने पेट्रोल पम्प को जांच रिपोर्ट आने तक वितरण पर रोक लगाते हुए सील कर दिया , बताया कि कंपनी के फील्ड अफसर को सूचना दे दी गयी है ,जैसे ही रिपोर्ट आएगी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी |उन्होंने कहा कि अगर मिलावटी पेट्रोल से किसी की गाड़ी खराब हो गयी हो तो उसे बनवाने का खर्च भी पम्प स्वामी वहन करेंगे| बता दे मिलावटी पेट्रोल मिलने के कारण रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले व्यापारी पेट्रोल पंप से कोसते हुए घर वापस हुए |

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे