पुलिस की सतर्कता से अपरहण व्यक्ति के साथ अपरहण करने वाले लोग पुलिस के शिकंजे में
पुलिस की सतर्कता से अपरहण व्यक्ति के साथ अपरहण करने वाले लोग पुलिस के शिकंजे में
सोनभद्र के पिपरी मे कुसुम पाण्डेय पत्नी बृजेश कुमार पाण्डेय निवासिनी हिण्डालको कालोनी रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना पिपरी पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे पति बृजेश कुमार घर से तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए दुद्धी निकले थे परन्तु अभी तक घर नही आये है । जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मुकदमा अपराध संख्या 69/2024 धारा 465 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त जघन्य घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत की बरामदगी हेतु थाना पिपरी पर दो टीम गठित की गयी । गठित दोनो टीमों द्वारा संयुक्त रूप से आसूचना संकलन एवं सर्विलांस सेल के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम डुमरडीहा, थाना दुद्धी, सोनभद्र से 2 नफर अभियुक्त एवं 1 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया तथा अपहृत की सकुशल बरामदगी की गयी तथा संकलित साक्ष्य के आधार पर पंजीकत अभियोग में धारा 364, 34 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणो ने बताया कि हिण्डालको कालोनी रेनुकूट का रहने वाला व्यक्ति बृजेश कुमार पाण्डेय की नजदीकी अभियुक्ता प्रतिभा मिश्रा से थी । दोनो के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी । अभियुक्ता प्रतिभा मिश्रा का पूर्व से राजा उर्फ राजाबाबू से प्रेम संबंध था जिससे राजा उर्फ राजाबाबू द्वारा प्रतिभा मिश्रा से नाराजगी व्यक्त करते हुए बृजेश कुमार पाण्डेय से बातचीत न करने हेतु कहा गया इसी बीच प्रतिभा मिश्रा द्वारा बृजेश कुमार पाण्डेय को मना करने पर भी न मानने और मिलने हेतु दबाव बनाते हुए अभियुक्तगणो द्वारा योजना बनाकर प्रतिभा मिश्रा से वार्ता कराकर बृजेश कुमार पाण्डेय को दुद्धी बुलाकर रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी । योजना के मुताबिक प्रतिभा मिश्रा ने राजा बाबू के कहने पर दिनांक 15.04.2024 को समय करीब 8 बजे रात्रि धोखे से दुद्धी रेलवे क्रासिंग के पास बुलाया जहाँ पर अपहृत बृजेश कुमार पाण्डेय अपने घर से तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए दुद्धी जाने की बात कहकर घर से निकला था, दुद्धी रेलवे क्रासिंग पर पहुचने पर बृजेश कुमार पाण्डेय को प्रतिभा मिश्रा, राजा बाबू एवं विकास वर्मा द्वारा अपहरण कर बंधक बनाकर ग्राम डुमरडीहा लाया गया तथा कोई संदेह न हो इसलिए अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत की मोबाइल से बेटे व पत्नी से वार्ता कराते रहे । अभियुक्तगणों ने अपहृत का हत्या करने की योजना, दिन का समय हो जाने के कारण स्थगित कर दिया गया तथा अपहरणकर्ताओं द्वारा अगले रात्रि का इन्तजार किया जाने लगा कि इसी बीच गठित टीम द्वारा पहुँचकर अपहृत की सकुशल बरामदगी करते हुए अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा