भारतीय स्टेट बैंक ने भारतीय सेना को एम्बुलेंस, डेंटल एक्स-रे मशीन एवं अन्य चिकित्सीय उपकरण प्रदान किए
भारतीय स्टेट बैंक ने भारतीय सेना को एम्बुलेंस, डेंटल एक्स-रे मशीन एवं अन्य चिकित्सीय उपकरण प्रदान किए
प्रयागराज – देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत भारतीय सेना को एम्बुलेंस, डेंटल एक्स-रे मशीन एवं अन्य चिकित्सीय उपकरण प्रदान किए। इस गतिविधि का उद्देश्य भारतीय सेना के अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारों के कल्याण में सहयोग करना है।
बुधवार, 17/04/2024 को पूर्वी यूपी और एमपी सब एरिया, न्यू कैंट, प्रयागराज के मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मेजर जनरल जय सिंह बैंसला एवं भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक श्री शरद एस चांडक की उपस्थिति में एम्बुलेंस, डेंटल एक्स-रे मशीन एवं अन्य चिकित्सीय उपकरण सेना को सौंपें गये।
उक्त अवसर पर श्री चांडक ने कहा की “हमारे दीर्घकालिक संबंधों को बढ़ाते हुए, हमें भारतीय सेना का सहयोग करने एवं हमारे बहादुर सैनिकों और उनके परिवारजनों की भलाई में योगदान देने पर गर्व है। हमें विश्वास है की यह प्रयास उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा और हम भविष्य में भी अपना सहयोग जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”।
भारतीय सेना द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के प्रति उनके इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में एम.एस.एल.वी. प्रकाश, श्रीनिवास तुला, मनीष मठपाल, नरेंद्र कुमार, राजीव अग्रवाल, अंकुर चौरसिया, आदित्य मालवीय, शिवम श्रीवास्तव, राणा प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।