राष्ट्रीय अपना दल के संस्थापक एवं वंचित शोषित पीड़ितों के मसीहा चौधरी परशुराम निषाद की तृतीय पुण्यतिथि
राष्ट्रीय अपना दल के संस्थापक एवं वंचित शोषित पीड़ितों के मसीहा चौधरी परशुराम निषाद की तृतीय पुण्यतिथि
प्रयागराज राष्ट्रीय अपना दल केन्द्रीय कार्यालय पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया जिसमें दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी परशुराम निषाद के सुपुत्र अमर दीप निषाद ने चाचा चौधरी व अपने पिता के जीवन काल का वर्णन करते हुये बताया कि मेरे पूज्य पिता का जीवन काल सदैव गरीबों, शोषितों, वंचितों, पीड़ितं तबको के लिये समर्पित रहा है जो किसी से छिपा नही है चाहे किसानों के जमीन अधिग्रहण का मामला हो या बालू खनन माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने की बात हो, उनका जीवन सदैव ही संघर्षों से जुड़ा रहा है, मेरी रगों में भी उन्ही का खून दौड़ रहा है, उनके द्वारा स्थापित पार्टी राष्ट्रीय अपना दल जो कमेरा समाज की लड़ाई लड़ने के लिये के लिये बनाई गई थी उनको आगे बढ़ाने के लिये संकल्पित हूँ। जहाँ भी जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मै हमेशा तत्पर रहूँगा, मैं किसी भी आन्दोलन मे पीछे नही रहूँगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अपना दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा फूलपुर लोकसभा के प्रत्याशी महंत घनश्याम दास शास्त्री जी महराज उपस्थित रहें। एवं उक्त अवसर पर गरीबों को भोजन भी वितरण किया गया। श्रद्धांजली देने वालों में अभिमन्यु कुमार निषाद, एडवो० राजेन्द्र सिंह, एडवों० शिवेन्द्र श्रीवास्तव, श्रवण कुमार निषाद, जीतेन्द्र शुक्ला, एडवो० अमर कीर्ति निषाद, एडवो० सुबोध गोस्वामी, राधेश्याम निषाद, बजरंगी निषाद, एडवो० रमेश पटेल, एडवो० राममूर्ति प्रजापति, शम्मी निषाद, सूरज निषाद, अतियुक्ष निषाद, एडवो० सोनम निषाद (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), इशिता त्रिपाठी, जगत राम निषाद, मुकेश निषाद, लवकुश निषाद, घनश्याम सोनकर, आशु सोनकर, देवेन्द्र सोनकर आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहें।