December 21, 2024

माहे रमज़ान की उन्तिस को नहीं दिखा चांद-ब्रहसपतवार को मनाई जाएगी ईद उल फितर

0

माहे रमज़ान की उन्तिस को नहीं दिखा चांद-ब्रहसपतवार को मनाई जाएगी ईद उल फितर

माहे रमाज़ान उल मुबारक की उन्तिस मंगलवार को भारत में कहीं से भी ईद उल फितर के चांद के देखें जाने की तसदीक़ नहीं हुई बुधवार को माहे रमज़ान का तीसवां रोज़ा खत्म होने पर चांद का दिदार होगा और ब्रहसतवार को ईद उल फितर की विशेष नमाज़ ईदगाह सहित सभी मस्जिदों में अदा कि जाएगी।उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार खाड़ी देशों में मंगलवार को ईद का चांद दिखाई दिया और बुधवार को ईद मनाई जाएगी लेकिन भारत के किसी भी प्रांत से ईद के चांद के दिखाई देने की कोई भी खबर नहीं सुनाई दी ऐसे में बुधवार को माहे रमज़ान उल मुबारक का तीसवां रोज़ा होगा और मग़रिब की नमाज़ के बाद ईद का चांद देखा जाएगा और ब्रहसतवार को शहर भर की सभी तीन सौ से उपर छोटी बड़ी मस्जिदों में ईद उल फितर की विशेष नमाज़ अदा कि जाएगी।
शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के एडवोकेट किताब अली , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,काशान सिद्दीकी ,हसनी हुसैनी फाउंडेशन के अध्यक्ष वज़ीर खान अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के जनरल सेक्रेटरी मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,समाजसेवी शाहिद प्रधान ने ईद के दिन निर्बाध जल आपूर्ति , मस्जिदों इबादतगाहों व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में साफ सफाई चूना छिड़काव और चौबिस घंटे बिजली कटौती मुक्त शहर प्रयागराज में सम्बन्धित विभागों से सुनिश्चित करने की मांग कि।

*विभिन्न मस्जिदों में नमाज़ ए ईद उल फितर का समय*

ईदगाह प्रातः ९ बजे
शाही मस्जिद मीरापुर प्रातः ७:३० बजे
चौक जामा मस्जिद प्रातः ८:३०बजे
खानकाह दायरा शाह अजमल प्रातः १०:३० बजे
शाह वसी उल्ला रौशन बाग़ प्रातः ९:३० बजे
शाही मस्जिद बहादुरगंज प्रातः ८:०० बजे
मक्का मस्जिद करैली प्रातः ८:०० बजे
वसीहाबाद मस्जिद प्रातः प्रातः ८:००बजे
अब्दुल्ला मस्जिद रेलवे स्टेशन प्रातः ८:०० बजे
ज़मीर मस्जिद करैली प्रातः ८:०० बजे
गौस मस्जिद साठ फिट रोड करैली प्रातः ९:३० बजे
अबु बकर मस्जिद करैली प्रातः ६:३० बजे
मस्जिद मज़लूम शाह जानसैनगंज प्रातः ७:३० बजे
मस्जिद मदीना जानसैनगंज प्रातः प्रातः ७:३० बजे
बड़ा ताजिया मस्जिद प्रातः ७:४५ बजे
शाही मस्जिद दारागंज प्रातः ८:०० बजे
मस्जिद ए तलहा चकिया प्रातः ७:३० बजे
मुन्ना मस्जिद करैली प्रातः प्रातः ९:०० बजे
शाही मस्जिद मीरापुर प्रातः ७:०० बजे
मस्जिद अल फात्मा प्रातः ७:२० बजे
मस्जिद वज़ीर हसन करैली प्रातः ८:०० बजे
चक शिया जामा मस्जिद प्रातः १०:०० बजे
शिया जामा मस्जिद प्रीतमनगर प्रातः ९:०० बजे
मुसल्ला ए ज़ीशान करैला बाग़ प्रातः ९:०० बजे
मस्जिद अमजदिया चक प्रातः १०:३० बजे
मस्जिद इमाम ए सज्जाद दरियाबाद प्रातः ८:३० बजे
मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार प्रातः ९:००बजे
इबादत खाना अल खिज़रा प्रातः ९ बजे
मस्जिद मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा प्रातः ८ बजे
मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल प्रातः ९:३० बजे
अरब अली खां दरियाबाद प्रातः १० बजे
क़दम रसूल दरियाबाद प्रातः ११ बजे
मस्जिद मौला अली दरियाबाद क़ब्रिस्तान प्रातः १०:३० बजे
मस्जिद गुद्दा खां दरियाबाद ८:४५ बजे
मस्जिद इमाम रज़ा दरियाबाद प्रातः ८:३० बजे
मस्जिद गदा हुसैन दरियाबाद प्रातः ९ बजे
मस्जिद तहसीलदार दरियाबाद प्रातः ९:३० बजे
मस्जिद चिराग़ अली दरियाबाद पीपल चौराहा प्रातः ७:३० बजे बांध वाली मस्जिद चाचर नाला दरिया बाद प्रातः ९:३० बजे
दरगाह इमाम हुसैन दरियाबाद क़ब्रिस्तान प्रातः १०:३० बजे
सैय्यद वाड़ा मस्जिद रसूलपुर प्रातः ९:१५ बजे
बैतुससलात करैली प्रातः ९:०० बजे जमीयतुल अब्बास वी आई पी कालोनी करैली में प्रातः ९:०० बजे होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *