तप जप धारियों ने भरी हुंकार
तप जप धारियों ने भरी हुंकार
प्रयागराज के ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के तत्वावधान में आज दिनांक 25 अगस्त 23 को सरस्वती घाट के प्रांगण मनकामेश्वर मंदिर के पास प्रयागराज में प्रेस वार्ता आयोजित कर संगठन का प्रथम वर्षगांठ मनाया गया।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन रजि० के संस्थापक संयोजक माननीय श्री मदन लाल आजाद जी ने पिछले वर्ष 25 अगस्त 22 को उत्तराखंड के कोटद्वार से मिशन भुगतान यात्रा प्रारम्भ किया था। इस एक वर्ष के दौरान भारतवर्ष के बीस राज्यों के अनेकों जनपदों के ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं को अपने हक की लड़ाई के लिए जागरूक करके संगठन में शामिल किया गया।
अपने भुगतान को पाने के लिए सम्पूर्ण भारतवर्ष के 42 करोड़ ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन में शामिल होकर भारत का सबसे बड़ा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन बना दिया है ।
माननीय श्री मदन लाल आजाद जी के नेतृत्व में पहले भुगतान,, फिर मतदान,का नारा देते हुए केन्द्र सरकार, एवं राज्य सरकारों से अपने भुगतान के लिए सत्याग्रह के द्वारा आर पार करने के तैयार हैं।
यदि 2023 में सरकारें भुगतान नहीं करती हैं तो सम्पूर्ण भारतवर्ष में 2024 के आम चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राम लखन पाल ने कहा तप जप संगठन के मंच से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को खुली चेतावनी है,
सभा को शिव शंकर द्विवेदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राकेश कुमार मौर्या मंडल अध्यक्ष, देवी दीन प्रजापति जिला अध्यक्ष प्रयागराज, पुरषोत्तम कुशवाहा मंडल उपाध्यक्ष,शिव प्रकाश सिंह मंडल उपाध्यक्ष, प्रेम शंकर पुष्कर जिला संयोजक, प्रयागराज एवं प्रयागराज के आठों तहसील के अध्यक्ष ने सम्बोधित किया, सैकड़ों सदस्य एवं निवेशक शामिल रहे।
मंडल उपाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्या जी ने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप न्याय प्रणाली के चौथे स्तम्भ है हमारी आवाज को मजबूती से उठाएं ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार