December 3, 2024

बसपा पदाधिकारीयों व‌ कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम के साथ कांशीराम साहब का जन्मदिवस मनाया

0

बसपा पदाधिकारीयों व‌ कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम के साथ कांशीराम साहब का जन्मदिवस मनाया

बांदा – शुक्रवार को बांदा जनपद में बहुजन समाज पार्टी की ओर से एक हाल‌ गायत्री नगर बांदा में बहुजन नायक कांशीराम साहब की 90 वीं जयन्ति बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई,


जिसके मुख्य अतिथि बल्देव प्रसाद वर्मा मंडल प्रभारी चित्र कूट धाम मंडल बांदा, विशिष्ट अतिथि मां कपिल देव , धीरज राजपूत पूर्व प्रत्याशी बांदा, मां जयराम सिंह बछेउरा पूर्व प्रत्याशी विधान सभा तिंदवारी ,मां शिवकरन दिनकर, गुलाब सिंह वर्मा जिला अध्यक्ष बांदा, अनुरुद्ध वर्मा जिला पंचायत सदस्य, मुहम्मद असलम खां, राकेश राजपूत ,सभी विधान सभा के अध्यक्ष, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सभी सेक्टर व बूथ के कार्यकर्ताओं ने कांशीराम साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
गीतकारो ने कांशीराम साहब के मिशन गीत की सुंदर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बल्देव प्रसाद ने बताया कि संविधान बनाने से पहले बोलने बैठने का अधिकार नहीं था बाबा साहब ने संविधान बनाया उसी के तहत कांशीराम साहब ने उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सूबे में चार बार सरकार बनाने का काम किया है ।
उसके बाद बहन जी के दिशा निर्देशों को बताया ।

इस कार्यक्रम में आशुतोष भास्कर अध्यक्ष विधानसभा बांदा, सुखलाल बौद्ध , रामवर्मा एडवोकेट निषा खान ,बिजय पाल राही सहित सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे