November 24, 2024

1 करोड़ 10 लाख रुपए के अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्जीय तस्करों को किया गया गिरफ्तार

0

1 करोड़ 10 लाख रुपए के अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्जीय तस्करों को किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र। आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सोनभद्र पुलिस की कार्यवाही लगातर जारी है। एसओजी, राबर्ट्सगंज थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में एक कंटेनर से 1080 पेटी में 9720 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतराज्जीय शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पकड़ी गई शराब इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड की है। इस अवैध शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले का खुलासा सोनभद्र एसपी डा यशवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।

मामले में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुआ की लोढ़ी टोल प्लाजा के पास एक कंटेनर में अवैध शराब तस्करों द्वारा ले जाई जा रही है।

सुचना के आधार पर एसओजी/सर्विलांस व थाना रॉबर्ट्सगंज एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कल देर रात 11 बजे वाराणसी-रॉबर्ट्सगंज राज्य मार्ग पर लोढ़ी टोल प्लाजा व सर्किट हाउस के बीच में चेकिंग के दौरान खड़े 1 कंटेनर ट्रक संख्या HR55S1638 में लोड 1080 पेटी में 9720 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू ब्रांड को बरामद किया गया। इस शराब की अनुमानित कीमत 1करोड़ 10 लाख रुपये है। वही मामले में दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

वही दोनो आरोपियों से पूछताछ किया गया तो गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग ज्यादा पैसा कमाने के लालच में आकर चण्डीगढ़ से रांची (झारखण्ड) इस शराब को लेकर जा रहे थे । वहां हमलोगो को इसके अच्छे दाम मिल जाते हैं।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *