November 22, 2024

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी आज भी गरीबों को उनका हक जिम्मेदारों के कारण नहीं मिलता

0

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी आज भी गरीबों को उनका हक जिम्मेदारों के कारण नहीं मिलता

सिद्धार्थ नगर जिले में भाजपा सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी आज भी गरीबों को उनका हक जिम्मेदारों के कारण नहीं मिलता।

ताजा मामला जनपद सिद्धार्थ नगर के इटवा विकासखण्ड के ग्राम पिपरा छंगत का है जहां पर कई ऐसे लोग हैं जिनके लिए अपना पक्का मकान एक सपना है।ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे गांव में आवास ऐसों का पास किया गया है जिनके पास दो मंजिला मकान मौजूद है। जबकि यहां गरीब किराए के मकान,कच्चा छप्पर का मकान और टूटी झुग्गियों में रहते हैं लेकिन जिम्मेदारों की निगाह इन गरीबों तक नही पहुंची। एक ग्रामीण विधवा महिला ने बताया कि पता नहीं कितने प्रधान आए लेकिन कुछ नही हुआ जब से मेरी शादी हुई है तभी से हम छप्पर के मकान में रहते हैं। अब सरकार लाख कोशिश करले गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए लेकिन जिम्मेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते क्योंकि उनको पता है कि हमारा कुछ नही बिगड़ने वाला। आरोप गंभीर हैं अगर जांच हो तो कई लोग नापेंगे। खण्ड विकास अधिकारी इटवा ने बताया कि जांच करके पता लगाएंगे ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे