UPBORD : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की शुरुआत 22 फरवरी से 75 जिलों के 8265 केंद्रों पर होगी
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की शुरुआत 22 फरवरी से 75 जिलों के 8265 केंद्रों पर होगी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की शुरुआत 22 फरवरी से 75 जिलों के 8265 केंद्रों पर होगी। प्रदेश में 776 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 275 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। नकल के लिए 16 जिले मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशाम्बी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोंडा संवेदनशील माने गए हैं।
इस बार उत्तरपुस्तिकाओं की अदला-बदली रोकने के लिए मध्य में भी क्यूआर कोडिंग की गई है। इसके साथ ही उत्तरपुस्तिका के हर पेज पर क्रमांक संख्या होगी और उत्तरस्तिकाओं के रंगों में बदलाव किया गया है। कक्षा 10 के लिए 29,47,311 और कक्षा 12 के लिए 25,77,997 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। यानी 55,25,308 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 29,99,507 छात्र और 25,25,801 छात्राएं हैं।