November 22, 2024

योगी सरकार द्वारा भारी बजट पर जहां लोगों ने प्रशंसा किया, विपक्ष ने कहा कि चुनावी बजट है

0

योगी सरकार द्वारा भारी बजट पर जहां लोगों ने प्रशंसा किया, विपक्ष ने कहा कि चुनावी बजट है

प्रयागराज – सहसों। उत्तर प्रदेश की विधानसभा सदन में योगी सरकार द्वारा अब तक का सबसे भारीबजट पेश किया गया। जिससे कुछ लोगों ने बहुत ही प्रशंसनीय बजट बताया तो कुछलोगों ने नाराजगी के साथ चुनावी तथा गुमराह करने वाला बजट बताया। उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को बजट पेशकरते किसनो, छात्रों, महिलाओं, शिक्षा,स्वास्थ्य, व्यापार तथा जनकल्याण कारीयोजनाओं आदि पर विशेष ध्यान देते प्रशंसनीय बजट पेश किया। जिस पर क्षेत्र के जन प्रतिनिधि सहित आदि लोगों ने बजट पर प्रसन्नता व्यक्त किया। तो वहीं कुछ लोगों ने निंदा करते हुए चुनावी एवं लोक लुभावना बजट बताया।

इस बजट पर पूर्व प्रत्याशी विधानसभा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद हलीम अंसारी ने बजट पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट सिर्फ लोक लुभावन और चुनावी है। आगामी होने वाले लोकसभा के चुनाव को हृष्टिगत प्रस्तुत किया गया है। इसमें दैनिक जीवन में काम आने वाली खाद्य वस्तुएं,डीजल, ेट्रोल एवं अन्य जीवन रक्षक की बात नहीं की गई है। बजट में नौजवानों को कैसे नौकरियां मिले कैसे महंगाई पर नियंत्रण हो इस पर कोई बात नहीं की गई है।

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गंगापार एवं भूमि विकास बैंक फूलपुर अध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह का कहना है कि इस बजट में मध्यम वर्ग तथा रोजगार सुजन की चिंता की गई है। यह बजट उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों,गरीबों, नौजवानों, महिलाओं, बुजुर्गों,कर्मचारियों एवं हर तरह से सभी लोगों तथा आमजन के प्रति समर्पित बजट है।

भाजपा नेता एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा गंगापार अनिरुद्ध सिंह पटेल का कहना है कि इस बजट से शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य,व्यापार, उद्योग, किसानों, मजदूरों, ऊर्जा एवं निरशाश्रित पेंशन एवं नए कॉलेजों सहित हरक्षेत्र को देखते हुए यह बजट बहुत ही प्रशंसनीय बजट है।

पूर्व प्रत्याशी विधानसभा एवं वरिष्ठ कांग्रेसनेता मोहम्मद हलीम अंसारी ने बजट पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट महंगाई, जनविरोधी एवं हवा हवाई है।

रिपोर्ट एल सोनी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे