October 22, 2024

जीव रक्षा के लिए बाँदा में हो रही अनूठी पहल,जीव रक्षा के लिए सर्वोदय जीव दया केंद्र की गई स्थापना

0

जीव रक्षा के लिए बाँदा में हो रही अनूठी पहल,जीव रक्षा के लिए सर्वोदय जीव दया केंद्र की गई स्थापना

बाँदा में विराजमान जैन मुनि 108 प्रणम्य सागर जी महाराज की प्रेरणा से जैन समाज बाँदा के द्वारा ऐसे जीव जिनका दूध दोहन के बाद निश्चित रूप से कत्लखानों में वध हेतु बिक्रय कर दिया जाता है, तो ऐसे जीवो को बचाने के लिए उनकी स्वाभाविक मृत्यु तक गोशाला की तरह *सर्वोदय जीव दया केंद्र* की स्थापना जैन समाज बाँदा के द्वारा की गई है जहां पर आज निष्काम व बीमार लगभग 20 बकरी/बकरों को क्रय करके सर्वोदय जीव दया केंद्र में लाया गया है


सर्वोदय जीव दया केंद्र का उद्घाटन आज जैन मुनि की उपस्थिति में माननीय नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू के द्वारा खुटला में किया गया। इस अवसर पर महाराज 108 श्री प्रणम्य सागर महाराज ने कहां की जो जीव जीने लायक हैं उनको जीने ,दो जियो और जीने दो का सिद्धांत सभी को अपनाना चाहिए, किसी प्राणी की आह हमारी वजह से ना निकले क्योंकि जैसा हम करेंगे वैसा ही हमारे साथ होगा यही कर्म सिद्धांत है महाराज श्री ने कहा कि लोभ और इंद्रियों की अशक्तियो के कारण लोग मांस मदिरा खाते पीते हैं और कहते हैं जैसा खाए अन्न वैसा हो मन, तभी आजकल लोगों के जीवन में कलेश मानसिक तनाव, तामसी प्रवृत्तियां बढ़ रही है वही समाज सेवी सुरेंद्र सोनी ने कहा की प्राणी सेवा परमोधर्मा ,और किरण जैन ने कहा कि अगर एक-एक रुपए भी दान दें तो यह एक विशाल धन राशि बन जाती है जो इन जानवरों के पालन पोषण में काम आएगी राकेश जैन ने कहा की अगर व्यक्ति बर्थडे ,मैरिज एनिवर्सरी और अन्य कार्यक्रमों में हजारों लाखों रुपए खर्च करता है अगर इन कार्यक्रमों में कुछ राशि इन जीवों के प्राणों के रक्षा के लिए ,देने के लिए संकल्प बना ले तो यह बड़ा पुण्य का काम होगा। जीव दया केंद्र की स्थापना में अंकित जैन CA का विशेष सहयोग और योगदान रहा।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु अंकित बासु मनोज जैन राज कुमार राज, अंकित जैन का अमन जैन नरेंद्र जैन प्रकाश जैन अल्पसंख्यक मोर्चासे योगेश जैन आशीष जैन सनत जैन दिलीप जैन सौरभ जैन अभिषेक जैन कल्लू जैन बिल्लू जैन,शरीफ भाई ,dr अभिषेक प्रणायामीएवं महिलाएं उपस्थित रही।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे