गौशाले मे मवेशियों की ठंड की कोई व्यवस्था नही
गौशाले मे मवेशियों की ठंड की कोई व्यवस्था नही
इटवा नगर पंचायत पेडारी गौशाले की स्थिति बदहाल दिखाई देती नजर आ रही है लगातार सरकार ऐसे मवेशियों के व्यवस्था के लिए लाखों रूपये खर्च हो रहे हैं
लेकिन यहाँ की स्थिति दयनीय दिखाई देती नजर आ रही है जहाँ एक तरफ शरद भरी ठंड है लोगों को घर से निकलने के लिए सोचना पड़ता है तो दूसरी तरफ गौशाले मे मवेशियों की ठंड की कोई व्यवस्था दिखाई देती नजर नहीं आ रही है वहीं ठंड के कारण एक मवेशी मर चुकी है तो दूसरी तरफ दो मवेशी मरने के कगार पर है जब इसके बारे मे गौ सेवक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक मर चुकी है दो मरने के कगार पर है वहीं सुपरवाइजर अपनी कमी को छुपाने के लिए बताया कि सभी मवेशियों के ऊपर ठंड से बचाव के लिए टाट बोरे को ऊपर से डाला गया है लेकिन किसी भी मवेशी के ऊपर नहीं है जो विजुअल मे स्पष्ट तरीके से दिखाई दे रहा है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी