राम के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिद्धार्थनगर जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में
राम के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिद्धार्थनगर जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिद्धार्थनगर जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है ।
22 तारीख के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में मोस्ट वी वी आई पी शख्सियतों की आमद की सुरक्षा को लेकर भारत नेपाल सीमा पर सघन तलाशी अभियान तो चलाया ही जा रहा है साथ ही आज जिले की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के नेतृत्व में सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में उनके साथ एसएसबी के जवान लोकल पुलिस, एलआईयू और डाग एसकोड़ की टीम भी मौजूद रही । पुलिस कप्तान प्राची सिंह ने खुद ही इस टीम का नेतृत्व करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और उनसे विस्तृत जानकारी भी हासिल की। बाद में मीडिया से बात करते हुए पुलिस कप्तान प्राची सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है हर आने जाने वाले व्यक्ति पर निगाहें रखते हुए वाहनों की भी सघन तलाशी ली जा रही है उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता से अपील की गई है कि वह कि उन्हें अगर कोई भी संदिग्ध दिखता है तो इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दें उन्होंने कहा कि लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि वह इस बीच अयोध्या जाने से परहेज करें और अपने शहर को सुरक्षित रखने में पुलिस का सहयोग करें उन्होंने कहा कि यह अभियान 23 जनवरी तक लगातार चलाया जाएगा।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी