प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रयागराज व्यापार मंडल की अनोखी पहल,22 जनवरी को हर छोटा दुकानदार और गरीब तबके के लोग दीपावली मना सके व्यापार मंडल ने बाटी हर गरीब दुकानदार को मिट्टी का दिया और उनके बच्चो को पटाखे और फुलजड़ी
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रयागराज व्यापार मंडल की अनोखी पहल
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रयागराज व्यापार मंडल की अनोखी पहल,22 जनवरी को हर छोटा दुकानदार और गरीब तबके के लोग दीपावली मना सके व्यापार मंडल ने बाटी हर गरीब दुकानदार को मिट्टी का दिया और उनके बच्चो को पटाखे और फुलजड़ी।
प्रयागराज के सबसे गरीब तापके ने भगवान राम मंदिर भव्य बनने के लिए जिसकी जितनी हैसियत थी सभी ने अपनी ओर से अंशदान दिया है। तो वही 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन प्रयागराज के झोपड़िया में रहने वाले सभी लोग दीपावली मनाएंगे और अपने घर के बाहर दिया जलाएंगे।
प्रयागराज की उद्योग व्यापार मंडल ने भी अपनी तरफ से एक अनोखी पहल किया है। जिसमें सभी बड़ी दुकानदारों ने मिलकर छोटे तबके के दुकानदारों गरीबों के पास ढोल ताशे और भगवान राम का पोस्टर लिए हुए पहुंचे और हर किसी को मिट्टी के बने हुए दिए के साथ उनके बच्चों को फुलझड़ियां और कुछ पटाखे दिया हैं। यही नहीं सभी बड़ी दुकानदारों ने अपने सभी छोटे दुकानदारों और गरीब तबके के लोगों से अपील भी किया है की 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है दोपहर में आप लोग दुकानों पर अपने घरों में पूजा करें और शाम को अपने दुकानों और घरों के सामने दीए जलाकर दीपावली मनाएं।
प्रयागराज की सड़कों पर ढोल ताशा नगाड़ा बजाते हुए अपने हाथों में श्री राम का पोस्ट और झंडे लिए हुए और एक बड़ा पोस्टर भगवान राम का लिए हुए हैं साथी जय श्री राम का उद्घोष कर रहे हैं यह उद्घोष करते हुए हर छोटे दुकानदारों के साथ उन गरीब भीख मांगने वालों तक पहुंच कर 22 जनवरी को दिन में पूजा और रात में दीपावली मनाने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान प्रयागराज के सिविल लाइंस में जो भी गरीब तबके के नजर आए उन सभी लोगों को प्रयागराज उद्योग व्यापार मंडल सिविल लाइंस बड़े अच्छे तरीके से 22 जनवरी के कार्यक्रम को समझाते हुए दीपावली मनाने की अपील के साथ मिट्टी के दिए और बच्चों को शाम को पटाखा बजाने के लिए पटाखे दे रहे हैं। और मंडल इस तरह की पहल इसलिए कर रहा है ताकि 22 जनवरी के दिन कोई भी आदमी पैसे और सामान के अभाव में दीपावली और दिया जलने से वंचित न रह जाए इसलिए बाकायदा विधिवत भगवान राम के पोस्टर ढोल नगाड़े के साथ लोगों को अपील करने के बाद सभी को दीपावली मनाने की समान भी दे रहे हैं।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर टीम के द्वारा छः दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह जिसके अंतर्गत दिनांक आज 17 जनवरी को समस्त व्यापारीगण घर-घर जाकर ध्वज एवं मिट्टी के दिए बांट रहे है और नागरिकों से 22 तारीख को अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में दीए जलाकर दिवाली मनाने की अपील कर रहे है और 20 जनवरी को प्रयागराज के एक गेस्ट हाउस में सैंड आर्ट द्वारा बने हुए राम मंदिर के भव्य स्वरूप का शंखनाद स्वस्तिवाचन मंगलाचरण द्वारा दिव्य पूजन अर्चन होगा एवं भगवान श्री राम को महा भोग प्रसाद अर्पित किया जाएगा । काशी के कलाकार कुमार मिथिलेश एवं आयुषी राय श्री राम भजन प्रस्तुत करेंगे और यह दिव्य दर्शन 22 तारीख तक सर्वसाधारण के लिए उपलब्ध रहेंगे। 22 तारीख को महाप्रसाद भंडारा सभी के लिए भोग व प्रसाद के साथ दीपावली एवं आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह