November 21, 2024

सिचाई संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिक्षण अभियन्ता कार्यालय पर 5 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में धरना प्रदर्शन

0

सिचाई संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिक्षण अभियन्ता कार्यालय पर 5 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में धरना प्रदर्शन

सिचाई संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिक्षण अभियन्ता कार्यालय पर 5 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर दिया गया मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन
27 दिसम्बर 2023 तक विभाग,शासन नहीं चेता तो 28 को प़मुख अभियंता एवम् विभागाध्यक्ष सिचाई भवन लखनऊ कार्यालय पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन ज्ञापन

सिचाई संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज दिनांक 19/12/2023 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नलकूप कालोनी बघाड़ा पर समय 11 बजे से 2 बजे तक अधिक्षण अभियन्ता कार्यालय के समक्ष
धरना-प्रदर्शन मण्डल अध्यक्ष चिन्तामणि मिश्र की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन, राजेश्वर प्रसाद शुक्ला मण्डल मन्त्री ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प़ान्तीय महामंत्री विनोद कुमार पांडेय ने पांच सूत्रीय मांग पत्र में प़मुख रूप से अंशकालिन नलकूप चालकों की विनियमिति कारण के पूर्व की सेवा जोड़कर प़ेमसिह के आधार पर पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाय।1953,54 की नलकूप चालक, सींचपाल पर्यवेक्षक, संशोधित कर प़ख्यापित कराई जाय।, वेतन विसंगति दूर की जाए, नलकूप चालकों के पारस्परिक स्थानान्तरण करने, सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र अधिक्षण अभियन्ता के प्रतिनिधि अधिशासी अभियंता द्वितीय बलवंत कुमार को सौंपा गया।धरने में निर्णय लिया गया कि यदि दिनांक 27 दिसम्बर 2023 तक प़ान्तीय नेतृत्व से द्विपक्षीय वार्ता नहीं की गई तो दिनाकं 28 दिसम्बर 2023 को प़मुख अभियंता एवम् विभागाध्यक्ष के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा,उसी दिन अगले आन्दोलन की घोषणा की जाएगी, धरने में नलकूप खण्ड प़थम, द्वितीय तृतीय, फतेहपुर के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में अपने साथियों के साथ प़तिभाग किया।धरने को प़मुख रूप से, धर्मेन्द्र दूबे,विजय शंकर गुप्ता, राजेश मिश्रा, राजेश्वर यादव, कमलेश विश्वकर्मा, सहित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश प़यागराज के जनपद अध्यक्ष रागविराग,उप मन्त्री शुभम् त्रिपाठी ने सिंचाई संघ के आन्दोलन को सफल बनाने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया,

रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे