December 24, 2024

वृद्ध व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार,

0

वृद्ध व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार,

सिद्धार्थनगर जिले में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग के मुंह में कालिख लगा कर गले में जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घूमाने,थूक कर चटवाने और उठक बैठक करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर हो रहा है ।

76 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति पर अपने ही गांव की महिलाओं को मोबाइल नंबर देकर उनसे बात करने की बात कहने का आरोप लगाया जा रहा है।पीड़ित गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तिघरा गांव का निवासी है । पीड़ित वृद्ध पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा खुदाई फोजदार बन कानून हाथ में लेकर इस घटना को अंजाम दिया है। वायरल वीडियो कल का बताया जा रहा है।पीड़ित ने स्थानीय थाने में नामजद तहरीर दी कि उसके गांव के ही चार लोगों ने उसके साथ यह अमानवीय कृत्य किया है। क्षेत्राअधिकारी ने मामला का लिया संज्ञा लेते हुए गोल्हौरा थाने की पुलिस को चारों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पुलिस ने चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *