गेस्ट हाउस संचालक सहित पांच लोगों मुकदमा दर्ज
गेस्ट हाउस संचालक सहित पांच लोगों मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। करैला बाग के फोर सीजन गेस्ट हाउस के संचालन
करता अरुण कुशवाहा व उसके साथियों के ऊपर करेली थाने में
छेड़खानी व घर कब्ज़ा करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।
करेला बाग की रहने वाले नंद लाल निषाद की बेटी काजल निषाद
ने करेली थाने में पांच नाम जद लोगों के सहित तीन अज्ञात लोगों के
खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। काजल का आरोप है कि मेरे व मेरी बहन खुशबू निषाद के साथ अरुण कुशवाहा, रामदास, संजय, अवनीश पुत्रगण स्व रोहित लाल निषाद निवासी 785 महावीर चौराहा नुरुल्ला रोड।
मोहित निषाद पुत्र स्व. हरिश्चन्द निवासी सैदपुर व तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ आए दिन मोबाईल से विडियों बनाते है और मना करने पर घर में घुसकर भद्दी भद्दी गालिया देते हुए सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और मेरे किराएदारों को धमकी दे रहे है कि मकान खाली कर दो नहीं तो सभी की हत्या करवा दूंगा। और फर्जी मुकदमे में फसा दूंगा। इससे परेशान होकर करेली थाने में एक लिखित तहरीर दी गई जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।